राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Allu Arjun Emotional: अल्लू अर्जुन ने 8 साल के पीड़ित को लेकर शेयर किया इमोशनल नोट, जताई बच्चे के लिए चिंता

अल्लू अर्जुन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर हैदराबाद में संध्या थिएटर में हुए हादसे में घायल बच्चे श्री तेज के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है। इस घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
01:02 PM Dec 16, 2024 IST | Anjali Soni

Allu Arjun Emotional: शुक्रवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हादसा होने के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। इस भीड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उनका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है। इस समय उस बच्चे की हालत बड़ी गंभीर है, स मौत के मामले में ही शुक्रवार, 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। एक्टर ने पूरा एक दिन जेल में बिताया और दूसरे दिन उनको रिहा कर दिया गया, अब एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर घायल बच्चे को लेकर अपनी चिंता जताई है।

अल्लू अर्जुन हुए इमोशनल

जैसे ही अल्लू अर्जुन जेल से घर आए तो उनसे कई तरह के सवाल किए गए। वह अस्पताल में पीड़िता रेवती के परिवार और उसके घायल बेटे श्री तेज से क्यों नहीं मिले। 15 दिसंबर की रात को अल्लू अर्जुन ने इस मामले पर पहली बार अपना जवाब शेयर किया है। सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने इमोशनल नोट लिखा, 'मुझे श्री तेज की बहुत चिंता है जो इस दुखद घटना के बाद से गंभीर हालत में हैं। चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण, मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से ना मिलने की सलाह नहीं दी गई है। मेरी दुआ उनके साथ हैं और मैं उनके इलाज और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मैं बच्चे के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं और मैं जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलने वाला हूं।'

अल्लू अर्जुन को मिली राहत

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद रेवती के पति एम भास्कर ने केस वापिस ले लिया। उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था, इसलिए हम वहां गए। अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसकी वजह से मेरी पत्नी की मौत हुई।'

यह भी पढ़े: AP Dhillon Delhi Concert: एपी ढिल्लों ने फैंस को किया हैरान, सिंगर के कॉन्सर्ट में दो मशहूर स्टार्स की हुई एंट्री

Tags :
allu arjunAllu Arjun arrestAllu Arjun caseAllu Arjun instagramAllu Arjun jailallu arjun sandhya theatreBollywoodPushpa 2pushpa 2 sandhya theatre
Next Article