राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ये क्या हो गया? सुरों की मल्लिका अलका याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद, सिंगर ने सोशल मीडिया पर बताया अपना दर्द

Alka Yagnik Singer Hearing Loss: सिंगर अलका याग्निक के हर गाने हमेशा हिट रहे हैं। इनके गाने हमेशा फैंस के दिल छू लेते हैं। परन्तु अब अलका याग्निक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई...
02:23 PM Jun 18, 2024 IST | Anjali Soni
Alka Yagnik Singer Hearing Loss(photo-google)

Alka Yagnik Singer Hearing Loss: सिंगर अलका याग्निक के हर गाने हमेशा हिट रहे हैं। इनके गाने हमेशा फैंस के दिल छू लेते हैं। परन्तु अब अलका याग्निक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। बता दें कि अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात को खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अलका याग्निक ने इस बीमारी का दर्द फैंस के साथ शेयर किया है।

इस बीमारी से जूझ रही हैं अलका याग्निक

हाल ही में अलका याग्निक ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सिंगर ने इस बीमारी के बारे में बताया है। पोस्ट में लिखा है- 'मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों। कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इसके बाद मुझे पता लगा कि मैं वायरल अटैक का शिकार हो गई हूं, जिसकी वजह से मुझे सुनाई देना बंद हो गया है। मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।'

सिंगर ने दी फैंस को ये सलाह

इस पोस्ट को शेयर करने के साथ-साथ सिंगर ने फैंस को इस बीमारी से बचने की सलाह दी है। पोस्ट शेयर कर अलका ने लिखा कि 'मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेतावनी देना चाहती हूं। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी।आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।' इस पोस्ट के बाद सभी को सदमा लग गया है और सिंगर के लिए काफी चितिंत नजर आ रहे हैं।

Tags :
alka tagnik singeralka tagnik songsalka yagnik bollywoodalka yagnik hearing lossalka yagnik newsalka yagnik singeralka yagnik songsalka yagnik suffering from this hearing loss
Next Article