Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार ने किया लोगों को खिलाया लंगर, अपने हाथों से परोसा खाना, वीडियो वायरल
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं। उनके अच्छे कामों के बारे में तो हर कोई जानता है, इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। साथ ही एक्टर अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर एक्टर ने एक बहुत अच्छा काम किया है। एक्टर ने अपने नेकी काम को लोगों से छुपाने का प्रयास किया। परन्तु इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अक्षय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अक्षय कुमार लोगों को खिलाया लंगर
एक वीडियो अक्षय कुमार के फैन पेज ने शेयर किया है। वीडियो में एक्टर फैंस को लंगर में खाना सर्व करते दिख रहे हैं। एक्टर ने वीडियो में नीली शर्ट और ट्रैक पैंट पहनी हैं। अक्षय ने वीडियो में अपने चेहरे को छिपाने की कोशिश भी की। उन्होंने टोपी के साथ मास्क भी पहना है फिर भी सभी ने उनको पहचान लिया। वो खुद खाना परोस कर महिला को खिला रहे थे। मुंबई में ही अक्षय कुमार ने इस लंगर सेवा का आयोजन किया है।
वीडियो पर दिया अपना रिएक्शन
वायरल वीडियो देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, अक्षय हमेशा ऐसे काम करते रहते हैं जिससे वह लोगों का सहारा बन सकें। अक्षय हमेशा से ही एक दिलदार व्यक्ति है। अक्षय अच्छे काम कर के दुनिया के सामने भी नहीं लाते हैं, बेसहारा लोग इन्हें भगवान समझते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन लिखा, 'अक्की पाजी विनम्रता से लंगर खिला रहे हैं।'
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के काम की बात करें तो वह स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आएंगे। जो कि जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, इसके साथ ही अक्षय कुमार अपनी फिल्म से धमाका करने के लिए तैयार हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है, इस फिल्म के बाद वह जल्द ही अन्य फिल्म में भी नजर आएंगे। बता दें कि एक्टर । 'सिंघम अगेन', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' भी पाइपलाइन में है काम करेंगे।