राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Akshay kumar Birthday Surprise: अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर दी फैंस को गुड न्यूज, शेयर की अपकमिंग फिल्म की पोस्ट

Akshay kumar Birthday Surprise: एक्टर अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैं। अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा जगत में अपने कॉमेडी के लिए बहुत फेमस है, अपने जन्मदिन पर एक्टर ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया...
01:17 PM Sep 09, 2024 IST | Anjali Soni
Akshay kumar Birthday Surprise

Akshay kumar Birthday Surprise: एक्टर अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैं। अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा जगत में अपने कॉमेडी के लिए बहुत फेमस है, अपने जन्मदिन पर एक्टर ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। इसको देखने के बाद फैंस बहुत खुश हो गए है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर जल्द ही अपकमिंग फिल्म में दिखने वाले हैं। अब एक्टर एक हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' पर काम कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने दिया फैंस को सरप्राइज

बता दें कि अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी पर एक मोशन पोस्टर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। एक्टर ने अपने जन्मदिन के दिन इस बात का खुलासा कर दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर शेयर किया है। लेटेस्ट पोस्ट में एक्टर भूत वाले लुक में नजर आ रहे हैं, एक पूरा गोल चांद नजर आ रहा है वहीं, दूसरी ओर उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी है। ये पोस्टर फैंस को दीवाना बना रहा है।

अक्षय ने लिखा खास पोस्ट

अक्षय कुमार पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे जन्मदिन पर हर साल आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बांग्ला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह स्वप्निल सहयोग लंबे समय से आ रहा था... इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता। जादू के लिए बने रहें!' अक्षय कुमार के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है।

दिखेगी अक्षय और प्रियदर्श की जोड़ी

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्में साथ में बनाई हैं। बता दें कि एक्टर ने 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'भूल भुलैया' और 'दे दना दन' जैसी कई जबरदस्त फिल्में दी हैं। इसके पीछे का कारण है प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी और अब अपकमिंग फिल्म भी बेहद हिट होने वाली हैं।

Tags :
Akshay kumarAkshay Kumar ageAkshay Kumar birthdayAkshay kumar Birthday SurpriseAkshay Kumar film Bhooth Bangla announcementAkshay Kumar new film Bhooth BanglaAkshay Kumar upcoming filmBhooth BanglaPriyadarshanअक्षय कुमार
Next Article