राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Akshay Kumar Bhooth Bangla: अब 2026 में रिलीज होगी अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म, सामने आया नया पोस्टर

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट अब 2 अप्रैल, 2026 है। फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर प्रियदर्शन के साथ नजर आएंगे। यह जोड़ी पहले भी 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुकी है।
02:55 PM Dec 10, 2024 IST | Anjali Soni

Akshay Kumar Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' अगले साल रिलीज़ होने वाली थी। परन्तु अब फिल्म की रिलीज़ डेट चेंज कर दी गई हैं, फिल्म में एक्टर प्रियदर्शन के साथ शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म के पहले बेहतरीन पोस्टर ने फिल्म की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया था, अब इस जबरदस्त फिल्म का पोस्टर सामने आया है। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।

2026 में अक्षय कुमार मचाएंगे धमाल

बता दें कि 'भूत बंगला' 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक बार फिर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन साथ नजर आने वाले हैं, इससे पहले वे 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। एक्टर ने खुद फिल्म की रिलीज़ डेट और पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूत बंगला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपको 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में मिलेगा।'

भूत बंगला के बारे में

ये फिल्म प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित है और 'भूत बंगला' का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है। डायलॉग्स रोहन शंकर ने तैयार किए हैं।

यह भी पढ़े: Fateh Movie Teaser: रिलीज़ हुआ सोनू सूद की 'फतेह' का टीजर, फिल्म के एक्शन देख हो जाएंगे हैरान

Tags :
Akshay kumarAkshay Kumar Bhooth BanglaAkshay Kumar Bhooth Bangla 2026akshay kumar comedy movieAkshay Kumar movieBhooth Bangla Release DateBhooth Bangla Release Date 2026comedy moviesHorror Comedy Bhooth Banglahorror moviePriyadarshanअक्षय कुमारप्रियदर्शनभूत बंगला
Next Article