राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Akshay Kumar : सलमान के साथ अक्षय कुमार ने नहीं की शूटिंग, लेटलतीफी पर चुप्पी तोड़ते हुए कही, ये बात

अक्षय कुमार 2025 की शुरुआत एक्शन-थ्रिलर फिल्म स्काई फोर्स से करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।
08:36 AM Jan 21, 2025 IST | Jyoti Patel
Akshay Kumar

Akshay Kumar : अक्षय कुमार 2025 की शुरुआत एक्शन-थ्रिलर फिल्म स्काई फोर्स से करने के लिए तैयार हैं। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले, अक्षय कुमार और उनके को-स्टार वीर पहरिया को 19 जनवरी, को बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के दौरान फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे। में लेकिन अक्षय को शो की शूटिंग किए बिना ही सेट छोड़ना पड़ा। हाल ही में, खिलाड़ी कुमार ने खुद इसकी वजह के बारे में खुलासा किया है।

सलमान खान हो गए थे लेट

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स बड़े पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है। जिसके प्रमोशन के लिए फिल्म की कास्ट बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंची। जहां कुछ जरुरी कामों के चलते अक्षय कुमार को शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा। जब मीडिया ने इस बारे में उनसे सवाल पूछा की उन्होंने सलमान के साथ शूट क्यों नहीं किया। इसका जवाब देते हुए अक्षय ने बताया की सलमान की काम के चलते सेट पर देसरी से पहुंचने वाले थे।

उन्होंने कहा "मैंने सलमान से बात की, और वह किसी निजी काम से अटके हुए थे। उन्होंने मुझे बताया कि वह लगभग 40 मिनट देर से आएंगे। लेकिन मुझे जाना पड़ा क्योंकि मेरी पहले से कमिटमेंट थी,"।

वीर से जान्हवी को लेकर पूछा ये सवाल

इस इंटरव्यू में फिल्म के दूसरे कलाकार वीर पहारिया से उनके भाई शिखर पहारिया और जान्हवी के रिश्ते के बारे में पूछा तो, वीर ने जवाब देते हुए कहा, कि वह बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। आपको बता दें, वीर के बड़े भाई शिखर पहारिया और जान्हवी कपूर एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। दोनों को बहुत बार साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। बता दें, यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Akshay kumarakshay kumar bigg boss. अक्षय कुमारakshay kumar on salman khanakshay kumar salman khanBigg Boss 18bigg boss 18 finaleSalman Khansky force"अक्षय कुमार बिग बॉस"अक्षय कुमार सलमान खानअक्षय कुमार सलमान खान परसलमान खान
Next Article