राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Akshara Singh Death Threat: अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लगाए ठुमके

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की। इस घटना के बाद अक्षरा सिंह ने अपने नए गाने 'साड़ी गुलाबी राजाजी' पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो डांस करती हुई दिख रही हैं।
03:17 PM Nov 14, 2024 IST | Anjali Soni

Akshara Singh Death Threat: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को फ़ोन कर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी, जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई। इस धमकी की जानकारी कल सामने आई थी और अब हाल ही में अक्षरा सिंह की एक पोस्ट वायरल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। ये पोस्ट अक्षरा सिंह ने धमकी मिलने के कुछ ही घंटे बाद शेयर की हैं। इस वीडियो को देखने बाद सभी फैंस कमाल के रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

अक्षरा सिंह ने इस सॉन्ग पर किया तगड़ा डांस

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस 'साड़ी गुलाबी राजाजी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखा, 'साड़ी गुलाबी राजाजी। नया गाना अब स्पॉटीफाई और सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया है, एक गाने को हिट करा दिया इस गाने को भी प्यार दीजिए।' बता दें कि अक्षरा सिंह ने अपने नए गाने पर जबरदस्त रील बनाई हैं। ये गाना उनका लेटेस्ट रिलीज़ सॉन्ग है और इस वीडियो के बाद गाना बहुत ज्यादा हिट हो गया है।

फैंस ने दिया रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपना कमाल का रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'अक्षरा का दूसरा नाम बवाल है, बहुत सुंदर।' वहीं एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'वाह, सुपर, आग लगा दी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सुपर माइंड ब्लोइंग इसे कहते तगड़ा गाना।' सभी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं

एक्ट्रेस वर्कफ्रंट

भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह बहुत फेमस हैं। अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ 'सत्यमेव जयते' से अपनी शुरुआत की और 'सत्या', 'तबादला' और 'मां तुझे सलाम' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ ही अक्षरा सिंह ने 'बिग बॉस ओटीटी 1' में भी कमाल किया। इससे पहले एक्ट्रेस का गाना 'मेरे दुबले पिया' काफी हिट रहा है।

Tags :
Akshara SinghAkshara Singh dance videoAkshara Singh death threatAkshara Singh filmsAkshara Singh instagramAkshara Singh new songAkshara Singh trending songSaree Gulabi RajajiSaree Gulabi Rajaji releaseअक्षरा सिंहअक्षरा सिंह का नया गाना
Next Article