राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Aishwarya Rai Viral Video: रैंप वॉक करते समय गलती होने पर भी नहीं हुआ ऐश्वर्या राय का कॉन्फिडेंस कम, सामने आया वायरल वीडियो

Aishwarya Rai Viral Video: सोमवार को पेरिस फैशन वीक इवेंट हुआ जिसमें भारतीय एक्ट्रेस भी हिस्सा लेने पहुंची। इस इवेंट में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय दोनों स्पॉट हुई। दोनों का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया। वहीं ऐश्वर्या राय...
01:09 PM Sep 25, 2024 IST | Anjali Soni

Aishwarya Rai Viral Video: सोमवार को पेरिस फैशन वीक इवेंट हुआ जिसमें भारतीय एक्ट्रेस भी हिस्सा लेने पहुंची। इस इवेंट में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय दोनों स्पॉट हुई। दोनों का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया। वहीं ऐश्वर्या राय का स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आया, ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक में कंपनी लोरियल की एंबेसडर के तौर पर नजर आईं। एक्ट्रेस अपने ऑउटफिट में बिल्कुल रॉयल और ग्रेसफुल लगीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

रैंप पर हुई गलती

ऐश्वर्या राय ने इस इवेंट में रेडी-टू-वियर फ्रेंच ब्रांड मोसी का लाल बबल हेम गाउन वियर किया था, जिस पर ब्रैंड की टैगलाइन लिखी हुई थी। जिसके बाद ऐश्वर्या राय रैंप पर निकली तो उनकी इस ट्रेल को उठाए और ठीक करते कई लोग दिखे। इसके बाद जैसे ही एक्ट्रेस बिना किसी सहारे के रैंप पर आगे बढ़ीं तो ट्रेल निकल के गिर गई। एक्ट्रेस इस दौरान नहीं घबराईं, न हिचकिचाईं उनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस दिखाई दे रहा था। फिर जब वो वापस जाने लगीं तो उन्होंने ट्रेल को खुद उठाया और अपने गाउन पर फिक्स किया।

फैंस ने की जमकर तारीफ

वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस कमाल का रिएक्शन दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'ऐश्वर्या की ग्रेस के आगे कोई कमी नहीं टिक सकती।' एक शख्स ने लिखा, 'ऐश्वर्या की सबसे खराब परफॉर्मेंस भी न्यू कमर के बेस्ट से बेहतर है।' सभी ऐश्वर्या राय के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक्ट्रेस ने जीता अवॉर्ड

ऐश्वर्या राय को 'पोनियिन सेल्वान 2' बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स SIIMA 2024 अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें कि एक्ट्रेस इसी फिल्म में चियान विक्रम के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म को फैंस ने बहुत प्यार दिया था, अब एक्ट्रेस सेपरेशन की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। परन्तु उन्होंने अपनी शादी की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सभी अफवाहों को ख़ारिज कर दिया।

Tags :
Abhishek Bachchanaishwarya raiAishwarya Rai aaradhya bachchanAishwarya Rai in paris fashion weekAishwarya Rai in red dressAishwarya Rai ramp walkAishwarya Rai viral videoparis fashion weekआराध्या बच्चनऐश्वर्या राय
Next Article