Amitabh Bachchan Birthday Video: अमिताभ के बर्थडे पर शामिल नहीं हुई बहूरानी ऐश्वर्या और आराध्या, फैंस ने वीडियो देख किए सवाल
Amitabh Bachchan Birthday Video: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए है जिसमें दोनों अपने परिवार के साथ नजर नहीं आ रही हैं। हमेशा मां और बेटी को परिवार से अलग ही देखा जाता है, ऐसे में हाल की घटनाओं ने आग में घी डालने का काम किया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर आयोजित किया जिसमें वीडियो चलाया गया जिसमें ऐश्वर्या की अनुपस्थिति ने लोगों को हैरान कर दिया।
फैमिली मैसेज में नहीं नजर आई ऐश्वर्या
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में एक खास एपिसोड नजर आया जिसमें उनके करीबी परिवार के सदस्यों ने खास मैसेज दिए। जैसे जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा सभी ने बहुत ही प्यारे बर्थडे विश शेयर किए। इस सन्देश वीडियो में सभी परिवार के सदस्य नजर आए परन्तु आराध्या और ऐश्वर्या राय नजर नहीं आए। ऐश्वर्या की वीडियो में एक झलक भी देखने को नहीं मिली।
ऐश्वर्या ने शेयर किया पोस्ट
जन्मदिन के वीडियो में ऐश्वर्या की कोई क्लिप देखने को नहीं मिली। बता दें कि ऐश्वर्या केबीसी पर पारिवारिक एपिसोड का हिस्सा नहीं बन सकीं, परन्तु एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अमिताभ के लिए जन्मदिन का संदेश पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने अमिताभ के साथ आराध्या की प्यारी सी तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक पा-दादाजी। भगवान हमेशा खुश रखें।' यह सब देखने के बाद भी फैंस के सवाल खत्म नहीं हो रहे। सभी को यही जानना है कि अगर परिवार से कोई लड़ाई नहीं हैं तो एक्ट्रेस टेलीविजन पर प्रसारित फैमिली मैसेज में क्यों नजर नहीं आई।
यह भी पढ़े: Hina Khan Emotional Post: हिना खान के झड़े पलको के बाल, दर्द से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो