राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Samantha Ruth Prabhu: Ex हसबैंड की सगाई के बाद सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से सगाई करके फैंस को हैरान कर दिया। बता दें कि नागा और शोभिता ने परिवार की मौजूदगी में सगाई की। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई...
11:48 AM Aug 11, 2024 IST | Anjali Soni
Samantha Ruth Prabhu(photo-google)

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से सगाई करके फैंस को हैरान कर दिया। बता दें कि नागा और शोभिता ने परिवार की मौजूदगी में सगाई की। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। ऐसे में यूजर्स तस्वीरों पर कमाल का रिएक्शन दे रहे हैं, अब एक्टर की सगाई के बाद अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को भी शादी का प्रपोजल मिला है।

इस व्यक्ति ने किया सामंथा को प्रपोज

एक्ट्रेस के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह उन्हें प्रपोज कर रहा है, बता दें कि इंस्टाग्राम हैंडल पर 'मुकेश चिंता' नाम के एक व्यक्ति ने वीडियो वीडियो किया है, जिसमें वह सामंथा को प्रपोज करता नजर आ रहा है। वह हैदराबाद में सामंथा के घर का पता लगाने की कोशिश करता है, फिर घुटने के बल बैठ एक्ट्रेस को प्रपोज करने लगता है।

सामंथा के लिए दिखा फैन का प्यारा

वायरल वीडियो में मुकेश कहता है- 'मैं सामंथा के पास जा रहा हूं, उन्हें ये बताने कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहूंगा।' इसके बाद वह सामंथा को ढूंढने के लिए 'जिम' पहुंचता है, जहां वह फिर से उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करता है। वह कहता है- ' अगर आप चाहें तो मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं।'

एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

वायरल वीडियो में को शेयर कर मुकेश ने लिखा, ''आप जो शॉट नहीं लेते उनमें से 100% मिस हो जाते हैं।'' इस वीडियो को देख एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा- 'बैकग्राउंड में नजर आ रहे जिम ने मुझे लगभग कन्विंस कर लिया था।' इसके बाद सभी यूजर्स बहुत हैरान हो गए है और मुकेश ने भी एक्ट्रेस का रिएक्शन अपनी स्टोरी पर शेयर किया है।

Tags :
Naga ChaitanyaNaga Chaitanya EngagementSamanthaSamantha gets marriage proposalSamantha Ruth PrabhuSobhita DhulipalaSobhita Dhulipala engagementsobhita naga engagement
Next Article