राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kangana Ranaut Post: बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद कंगना रनौत ने शेयर की निराश पोस्ट, खुद को बताया सबका टारगेट

Kangana Ranaut Post: लोकसभा सदस्य कंगना रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है। बता दें कि 4 सितंबर को...
09:02 AM Sep 05, 2024 IST | Anjali Soni
Kangana Ranaut Post

Kangana Ranaut Post: लोकसभा सदस्य कंगना रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को लेकर अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है। बता दें कि 4 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि वह सीबीएफसी को प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में इस समय कुछ भी आदेश नहीं दे सकती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट भी शेयर की हैं।

फैंस को फिल्म रिलीज़ का करना होगा इंतजार

फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के रिलीज़ के लिए सर्टिफिकेशन की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी। इसके बाद बॉम्बे HC ने अपने फैसले में कहा कि वह CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) को सर्टिफिकेट देने का निर्देश नहीं दे सकता। अब सीबीएफसी 18 सितंबर तक अपना फैसला नया फैसला बताएगी।

कंगना रनौत ने कहीं ये बात

फिल्म रिलीज़ न होने पर कंगना बहुत निराश हो गई हैं, इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस समय सबका टारगेट बन गई हैं। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'आज मैं हर किसी की पसंदीदा टारगेट बन गई हूं, यह वह कीमत है जो आप इस सोते हुए राष्ट्र को जगाने के लिए चुकाते हैं, वे नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। उन्हें पता नहीं है कि मैं इतना चिंतित क्यों हूं, क्योंकि वे शांति चाहते हैं, वे नहीं चाहते हैं पक्ष लेना। हा हा, काश सीमा पर उस गरीब सैनिक को भी शांत रहने का समान विशेषाधिकार मिलता, काश उसे किसी का पक्ष न लेना पड़ता, और पाकिस्तानियों/चीनियों को अपना दुश्मन नहीं मानना ​​पड़ता। वह आपकी रक्षा कर रहा है जबकि आप आतंकवादियों या राष्ट्र-विरोधियों पर लालसा रख सकते हैं।'

यह भी पढ़े: Ap Dhillon Firing Incident: एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां

Tags :
emergency contorversyemergency film new release dateemergency movie release dateKangana Ranaut emergencykangana ranaut emergency newskangana ranaut mp hc emergencyKangana Ranaut Postकंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी
Next Article