राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Govinda in Hospital: सर्जरी के बाद लड़खड़ाती आवाज में सामने आया गोविंदा का पहला रिएक्शन, बताई अपनी हालत

Govinda in Hospital: गोविंदा को आज सुबह 5 बजे के करीब गोली लग गई थी। परन्तु एक्टर को किसी और नहीं बल्कि खुद ने ही अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारली। बन्दुक के अचानक से गिरने पर एक्टर के पैर...
12:49 PM Oct 01, 2024 IST | Anjali Soni

Govinda in Hospital: गोविंदा को आज सुबह 5 बजे के करीब गोली लग गई थी। परन्तु एक्टर को किसी और नहीं बल्कि खुद ने ही अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारली। बन्दुक के अचानक से गिरने पर एक्टर के पैर पर गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें बहुत खून आया और अभी उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी अस्पताल में गोविंदा का इलाज चल रहा है।

सामने आया गोविंदा का बयान

गोविंदा ने लड़खड़ाती आवाज में अपना बयान शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप लोगों के आशीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से ठीक हूं, गोली लगी थी पर अब निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना के लिए धन्यवाद। प्रणाम।'

इस समय बेहद दर्द से गुजर रहे हैं एक्टर

वायरल ऑडियो सुनकर आप एक्टर का दर्द समझ सकते हैं। उनकी आवाज से उनकी पीड़ा साफ झलक रही हैं। फैंस इस वक्त एक्टर के लिए जमकर प्रार्थना कर रहे हैं। इस समय गोविंदा के पास अस्पताल में उनकी बेटी टीना मौजूद हैं। गोली निकालने के बाद एक्टर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने इस समय गोविंदा की बंदूक को भी कब्जे में कर लिया है।

एक्टिंग के बादशाह है गोविंदा

गोविंदा ने कई फिल्मों में अपने किरदार से फैंस का दिल जीता है। गोविंदा अपनी कॉमेडी, डांसिंग, स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा ने अपने करियर में कई हिट फिल्म दी हैं। बता दें कि फिल्म 'कुली नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', 'स्वर्ग', 'साजन चले ससुराल', 'राजा बाबू', 'राजाजी', 'पार्टनर' जैसी फिल्मे शामिल है।

यह भी पढ़े: IIFA 2024 Winners: रणबीर कपूर और शाहरुख खान दिखाया IIFA 2024 में अपना जलवा, अपनी फिल्म के लिए जीते कई अवॉर्ड

Tags :
actor govindaGovindagovinda ageGovinda filmgovinda first statementgovinda in hospitalgovinda in paingovinda reactiongovinda shotgovinda shot by his own gunगोविंदा की उम्रगोविंदा की फिल्मेंगोविंदा के पैर में लगी गोलीगोविंदा को लगी गोली
Next Article