राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Natasa Stankovic Viral Post: तलाक के बाद मायके में नताशा स्टेनकोविक बेटे के साथ यूं कर रही टाइम स्पेंड, शेयर की फोटोज

Natasa Stankovic Viral Post: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर एक अपडेट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है। हार्दिक पांड्या से अलग होने...
12:02 PM Jul 23, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Natasa Stankovic Viral Post(photo-google)

Natasa Stankovic Viral Post: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर एक अपडेट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है। हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने घर सर्बिया चली गई। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और वह लगातार बेटे संग स्टोरी अपडेट कर रही हैं। अब हाल ही में नताशा ने वहां से कुछ और नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

हार्दिक पांड्या को भूलने की कोशिश में लगी हैं नताशा

लेटेस्ट पोस्ट में नताशा अपने बेटे के छोटे से स्कूटर पर बैठकर उसे चलाती हुई नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका बेटा भी दौड़ लगाता हुआ दिख रहा है। दोनों के साथ उनका एक क्यूट पप्पी भी खेल रहा है। नताशा इस समय अपने आप को बेहद बिजी रख रही हैं, कभी बेटे संग एन्जॉय करते हुए तो कभी शॉपिंग करते हुए। हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने घर एन्जॉय कर रही हैं। साथ ही अपने बेटे को अच्छे से खुश रख रही हैं।

लॉकडाउन में हुई शादी

लॉकडाउन के चलते दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अचानक से शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया। जिसके बाद यह भी सामने आया की दोनों ने कोर्ट मैरिज की और कुछ ही दिनों बाद पता चला कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं। दोनों ने जुलाई 2020 में ही एक बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया।

बेटे के जन्म के बाद फिर से की थी शादी

बता दें कि बेटे के जन्म के तीन साल बाद 2023 में हार्दिक और नताशा ने फिर शादी करने का फैसला किया था। जिसके के लिए दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज में शादी रचाई। अब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपनी और हार्दिक की शादी की तस्वीरें हटा दीं। दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है।

Tags :
agastya pandyaHardik Natasa Sonhardik pandyahardik pandya wifeNatasa Hardik DivorceNatasa StankovicNatasa Stankovic instagramNatasa Stankovic latest postNatasa Stankovic movieNatasa Stankovic viral post