• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hina Khan Cancer Update: टोपी लगाकर हिना खान दिखाया नया अपना लुक, कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने मुंडवाए अपने बाल

Hina Khan Cancer Update: हिना खान इन दिनों बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही हैं, बता दें कि इस समय वह कैंसर से जूझ रही हैं। हिना ने सोशल मीडिया पर इस बात को खुद अपने फैंस के साथ शेयर...
featured-img
Hina Khan Cancer Update(photo-google)

Hina Khan Cancer Update: हिना खान इन दिनों बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही हैं, बता दें कि इस समय वह कैंसर से जूझ रही हैं। हिना ने सोशल मीडिया पर इस बात को खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया था। परन्तु एक्ट्रेस इस मुश्किल घड़ी का बड़ी हिम्मत से सामना कर रही हैं। अब हाल ही में हीना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए है।

नए लुक में दिखी हिना

एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी स्किन और पिग्मेंटेशन की बाते कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने टी-शर्ट और पजामा पहना है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक हैट पहनी है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने बाल मुंडवा दिए हैं। वह हेट से अपने सर को छुपाते हुए नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही रही हैं। फिलहाल टोपी के किनारों से उनका शेव हुआ सिर नजर आ रहा है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक्ट्रेस ने बाल मुंडवा दिए हैं। एक्ट्रेस कीमो सेशन्स ले रही है। हिना के मुश्किल फैसले की दाद देने पड़ेगी।

इससे पहले भी कटाए थे बाल

इससे पहले कीमोथेरेपी सेशन के बाद एक्ट्रेस ने अपने बाल कटा दिए थे। एक्ट्रेस ने फिर बॉय कट हेयरस्टाइल रखा था, पर अब तो एक्ट्रेस ने अपने पूरे बाल काट लिए है। ये मोमेंट एक्ट्रेस के लिए बहुत इमोशनल रहा। इन सब के बाद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी, वह अभी भी हिम्मत से अपना काम कर ही हैं। इस समय एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव है। इस मुश्किल वक्त में हिना खान का परिवार और बॉयफ्रेंड साथ हैं।

फैंस ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट

हिना खान के सभी दोस्त उन्हें इस मुश्किल समय में सपोर्ट कर रहे हैं, वीडियो पर कमेंट कर नकुल मेहता ने लिखा, 'चैंपियन', जबकि दृष्टि धामी ने ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए। एक यूजर ने लिखा, 'वह बालों के साथ और बिना बालों के भी काफी सुंदर दिखती हैं।' नेटिजंस ने कैंसर के इलाज के बीच अपना गंजा लुक दिखाने के लिए उनकी सराहना की।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो