राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Aditi Rao Hydari Post: अदिति राव हैदरी ने मंगेतर की जीत पर मनाया जबरदस्त जश्न, सिद्धार्थ के लिए शेयर की कमाल की पोस्ट

Aditi Rao Hydari Post: बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ अब जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के सबसे क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं। बता दें...
02:40 PM Aug 05, 2024 IST | Anjali Soni
Aditi Rao Hydari Post(photo-social media)

Aditi Rao Hydari Post: बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ अब जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के सबसे क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अदिति राव ने इस साल मार्च में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। ऐसे में अब एक बार फिर कपल चर्चा में बना हुआ है ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ की जीत का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

अदिति राव हैदरी ने मंगेतर पर जताया प्यार

एक्टर सिद्धार्थ ने उनकी फिल्म 'चिट्ठा' ने हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ में बड़ी जीत हासिल की हैं। जिससे अदिति राव हैदरी बेहद खुश है, इसके बाद अदिति राव हैदरी ने अपने मंगेतर के लिए खास पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें सिद्धार्थ अवॉर्ड के साथ लेटे हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने पोस्ट के साथ एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। अपने मंगेतर के लिए ये जीत एक्ट्रेस ने बहुत ज्यादा खास बना दी हैं।

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ का प्राउड मोमेंट

अदिति राव हैदरी ने इस पोस्ट को शेयर कर बताया कि,सिद्धार्थ की मूवी चिट्ठा ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं और सिद्धार्थ को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। साथ ही कैप्शन में लिखा '2=7, चिट्ठा फिल्मफेयर 2024, टीम को बधाई। जब कलाकारी को सम्मानित किया जाता है, जब अच्छे लोग जीतते हैं, जब सिनेमा जीतता है तो हम सभी जीतते हैं! सपने देखते रहो, अच्छा काम करते रहो अपनी खुद की सिनेमा पैराडाइसो के लिए।' इस समय एक्ट्रेस काफी प्राउड फील कर रही हैं।

फिल्म चिट्ठा ने मचाया धमाल

फिल्म चिट्ठा एस यू अरुण कुमार द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म में सिद्धार्थ अभिनीत अहम किरदार निभाया है। जिसके लिए फिल्म 'चिट्ठा' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम और सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार जीता।

Tags :
Aditi Rao HydariAditi Rao Hydari celebrated fiance Siddharth victoryAditi Rao Hydari fianceFilmfare Awards South 2024SiddharthSiddharth Chithha Wins 7 AwardsSiddharth film Chithha won big at an award ceremonyअदिति राव हैदरीअदिति राव हैदरी ने मंगेतर सिद्धार्थअदिति राव हैदरी मंगेतर
Next Article