राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Aditi Rao And Siddharth married again: अदिति राव हैदरी ने उदयपुर में दिखाया राजकुमारी वाला लुक, अपने पति सिद्धार्थ से फिर से रचाई शादी

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में राजस्थान के एक किले में एक शानदार शादी की। इससे पहले, उन्होंने 16 सितंबर को तेलंगाना के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में एक छोटे से समारोह में शादी की थी। कपल ने अपनी दूसरी शादी के लिए रॉयल लुक पहना था। अदिति राव हैदरी का लुक राजकुमारी जैसा लग रहा है।
04:33 PM Nov 27, 2024 IST | Anjali Soni

Aditi Rao And Siddharth married again: शादियों के मौसम में फिल्म इंडस्ट्री के कपल भी पीछे नहीं रह रहे है, आए दिन कोई न कोई कपल अपने पार्टनर के साथ शादी रचा रहे है। अब हाल ही में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने के बाद राजस्थान के एक किले में भव्य शादी की है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपनी दूसरी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपल ने अपनी दूसरी शादी के लिए रॉयल लुक पहना है।

इससे पहले भी रचाई थी शादी

बता दें कि पहले सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर की सुबह तेलंगाना में एक छोटे से समारोह में शादी की थी। कपल ने अपनी पहली शादी सादगीपूर्ण दक्षिण भारतीय शादी के लिए श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में की थी। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में क्यूट सा चांद बनाया है, अदिति राव हैदरी का लुक पूरी तरस से राजकुमारी जैसा लग रहा है।

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी। फिल्मांकन के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए और इस एक्शन से भरपूर प्रेम नाटक में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी बनी रही। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया था, इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है। बिना शोर-शराबे के परिवार वालों के बीच ही शादी कर ली। सोशल मीडिया पर दोनों के शादी के लुक की जमकर तारीफ हो रही हैं।

यह भी पढ़े: Samantha Ruth Prabhu Divorce: नागा चैतन्य की दूसरी शादी से सामंथा रुथ प्रभु का छलका दर्द, एक्ट्रेस ने कहीं ये बात

Tags :
Aditi Rao HydariAditi Rao Hydari Siddharth marriage in udaipurAditi Rao Hydari Siddharth married againAditi Rao Hydari Siddharth remarriedAditi Rao Hydari Siddharth royal weddingAditi Rao Hydari Siddharth weddingSiddharthअदिति राव हैदरीसिद्धार्थ
Next Article