• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ramayana Sets Photos Viral: राम-सीता बने रणबीर और साई पल्लवी की तस्वीरें एक​ बार फिर हुई लीक, इस लुक में आए नजर

featured-img

Ramayana Sets Photos Viral: बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का सभी बेसब्री के (Ramayana Sets Photos Viral) साथ इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ एक्टर रणबीर कपूर और साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस साई पल्लवी राम और सीता के किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

हाल ही में कुछ ​दिनों पहले रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें अरूण गोविल और लारा दत्ता अपने अलग ही रूप रंग में नजर आए थे। अब एक बार फिर से आज यानी शनिवार को फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें रणबीर भगवान राम और साई माता सीता के अवतार में नजर आ रही है।

इस लुक में नजर आए रणबीर-साई पल्लवी

रामायण के सेट से सामने आई तस्वीरों में भगवान राम बने रणबीर और माता ​सीता बनी साई पल्लवी एक नदी किनारे टहलते हुए और एक दूसरे से बात करने हुए नजर आ रहे है।रणबीर कपूर मैरून कलर की धोती, एक कंधे पर मैरून कलर का दुपट्टा, गले में सोने का हार व बाजूबंद भी पहना हुआ है और लंबे बालों में रणबीर का लुक काफी अच्छा लग रहा है।

वहीं माता ​सीता के ​अवतार में नजर आ रही एक्ट्रेस साई पल्लवी भी बेहद खूबसूरत लग रही हे। उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी के साथ हैवी ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई है। इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि अभी रणबीर और सई वनवास से पहले के समय की शूटिंग कर रहे है।

पहले भी तस्वीरें लीक होने पर नाराज हुए थे डायरेक्टर

बता दें कि 'रामायण' के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी से भी पहले अप्रैल की शुरूआत में एक्टर अरुण गोविल और एक्ट्रेस लारा दत्ता की तस्वीरें भी लीक हुई थी। इस वायरल तस्वीरों में अरूण राजा दशरथ और लारा दत्ता रानी कैकयी के किरदार और लुक में नजर आए थे। खबरों की माने तो तस्वीरों के सामने आने के बाद फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी काफी नाराज हुए थे ।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने सेट पर नो फोन की पॉलिसी भी लागू कर दी थी। लेकिन इस पॉलिसी के सेट से एक बार फिर तस्वीरे सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर नितेश तिवारी 3 भागों में 'रामायण'फिल्म बनाने वाले हैं और इसमें रावण के किरदार में केजीएफ स्टार यश नजर आएंगे। वहीं खबरों की मानें तो ​इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल भी नजर आ सकते है।

यह भी पढ़े: Shani Gochar 2024: 12 मई को शनि ग्रह की बदलती चाल, इन राशियों को कर देगी मालामाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो