राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Abhishek Bachchan Divorce: डिवोर्स रूमर्स के बीच अभिषेक बच्चन की शादीशुदा पुरुषों को सलाह, कहीं यह बात

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों के बीच, अभिषेक ने एक अवॉर्ड शो में शिरकत की और शादीशुदा पुरुषों को सलाह दी। एक वीडियो में, होस्ट ने अभिषेक से पूछा कि वो इतनी अच्छी परफॉर्मेंस कैसे देते हैं कि क्रिटिक्स सवाल नहीं उठाते।
05:40 PM Dec 02, 2024 IST | Anjali Soni

Abhishek Bachchan Divorce: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस समय ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। ऐसी खबर लगातार सामने आ रही हैं कि कपल जल्द अलग होने वाले हैं, दोनों में से किसी ने अब तक खुलकर अपने बीच के तनाव को लेकर बात नहीं की है। इस सब के बीच भी अभिषेक बच्चन ने एक अवॉर्ड शो में शिरकरत की, जिसमें उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर लोगों को सलाह दी।

अभिषेक बच्चन से किए ये सवाल

रविवार रात को अभिषेक बच्चन मुंबई में एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ये बताया कि सभी शादीशुदा पुरुषों को क्या करना चाहिए। ओटीटी अवार्ड्स 2024’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पहुंचे अभिषेक बच्चन से होस्ट पूछते हैं- 'एक छोटा सा सवाल है आपसे, आप इतनी बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं कि क्रिटिक्स सवाल नहीं उठा बाते। कैसे कर लेते हैं आप ये?'

एक्टर ने दी शादीशुदा मर्दों को सलाह

इस सवाल के जवाब में अभिषेक कहते हैं- 'बहुत ही सिंपल है, इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। हम वही करते हैं जो डायरेक्टर हमसे करने को कहता है। चुप-चाप काम करके घर आ जाते हैं।' जब होस्ट ने इस स्थिति की तुलना पत्नी के बनाए नियमों का पालन करने से की तो अभिषेक कहते हैं- 'हां, सभी शादीशुदा आदमियों को ऐसा करना होगा। जैसा आपकी पत्नी कहे, वैसा ही करिए।'  इसके अलावा, ऐश्वर्या ने हाल ही में बेटी आराध्या के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें अभिषेक सहित बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया।

यह भी पढ़े: Complaint Filed Against Allu Arjun: पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार सभी फैंस काफी समय से कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना

Tags :
abhishek aishwarya rai divorce rumoursAbhishek BachchanAbhishek Bachchan divorceabhishek bachchan divorce rumoursaishwarya raiAishwarya rai drops Bachchan surname amid divorce rumoursFilmfare OTT Awards 2024
Next Article