60 साल के हुए आमिर खान, जर्नलिस्ट ने कहा सीनियर सिटीजन, एक्टर का आया रिएक्शन
Aamir Khan: आज यानी 13 मार्च को आमिर खान ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मीडिया से विशेष मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान किसी जर्नलिस्ट ने उन्हें सीनियर सिटीजन का टैग का देने की कोशिश की, तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया।
कहा अभी लगता है जैसे 16 का हूँ
एक पत्रकार ने आमिर से इस साल ‘वरिष्ठ नागरिक’ बनने के बारे में पूछा। आमिर ने कहा कि वह वास्तव में अभी भी 16-17 साल का महसूस करते हैं। उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें ऐसा कहे, तो वह 30 साल के लोगों को भी अंकल कहेंगे। आपको बता दें आमिर पिछले 40 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने 1984 में होली से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कयामत से कयामत तक में काम किया। इसी के साथ दिलचस्प बात यह भी है, कि इस साल आमिर के साथ-साथ शाहरुख खान और सलमान खान के साथ 60 साल के हो गए हैं।
फिल्म फेस्टिवल की घोषणा (Aamir khan)
हाल ही में उनके (Aamir khan) सम्मान में एक फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की गई। आमिर खान: सिनेमा का जादूगर में जिसमे एक बार फिर से अभिनेता की कुछ बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।भारतीय सिनेमा में आमिर के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित यह फेस्टिवल अभिनेता के 60वें जन्मदिन, 14 मार्च को शुरू होगा और देश भर के पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में 27 मार्च तक चलेगा।
आमिर खान: सिनेमा का जादूगर में दिखाई जाएगी ये फिल्मे
इस फेस्टिवल में आमिर की बेहतरीन फिल्मे जैसे दंगल, 3 इडियट्स, लगान, हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, गजनी, अकेले हम अकेले तुम, अंदाज अपना अपना, पीके, रंग दे बसंती, कयामत से कयामत तक, आदि दिखाई जाएगी। आमिर इन दिनों अपनी अगली फिल्म "सितारे ज़मीन पर" में दिखाई देंगे। जो उनकी 2007 की फिल्म "तारे ज़मीन पर" का अगला भाग है, जिसने उनके निर्देशन की शुरुआत की और आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त की।
ये भी पढ़ें :
.