राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

120 Bahadur Release Date: इस दिन रिलीज़ होगी '120 बहादुर' फिल्म, दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखेंगे फरहान अख्तर

फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप में बनी है और यह 120 बहादुर प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है।
03:21 PM Dec 19, 2024 IST | Anjali Soni

120 Bahadur Release Date: फरहान अख्तर फ़िल्मी दुनिया से कुछ समय के लिए गायब थे, अब उनका कमबैक बेहद शानदार होने वाला है। अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' से दमदार कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं। इनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड है और फिल्म के रिलीज़ होने का भी इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स ने आज '120 बहादुर' की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में एंट्री लेने के लिए तैयार है और फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।

सामने आई '120 बहादुर' की रिलीज डेट

फरहान अख्तर स्टारर "120 बहादुर" की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये जबरदस्त फिलम 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ये फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी PVC और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि है। यह जबरदस्त फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप में बनी है और ये 120 बहादुर प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। इस फिल्म का पोस्टर खुद फरहान अख्तर ने शेयर किया था।

एक्टर ने शेयर किया पोस्टर

फिल्म के स्टार फरहान अख्तर ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “ 1962 से अब तक 62 साल हो गए हैं…आज हम रेज़ांग ला के नायकों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। 120 बहादुर मेजर शैतान सिंह और उनके बहादुर लोगों की वीरता और अदम्य भावना के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जो दुर्गम बाधाओं के बावजूद डटे रहे। उनकी कहानी समय-समय पर गूंजती रहती है, हमें आजादी की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है। अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे राष्ट्र की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी का प्रदर्शन किया.”

यह भी पढ़े: Pushpa 2 Stampede Case: ‘पुष्पा 2’ की भगदड़ में अल्लू अर्जुन के छोटे फैन का हुआ ब्रेन डैमेज, बच्चे से मिलने पहुंचे हैदराबाद पुलिस कमिश्नर

Tags :
120 BahadurFarhan AkhtarFarhan Akhtar film 120 BahadurFarhan Akhtar film 120 Bahadur release date announcedFarhan Akhtar film 120 Bahadur will be released on 21 November 2025when will Farhan Akhtar film 120 Bahadur be released
Next Article