राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Protest Against Reservation Barmer : शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण बढ़ाने का विरोध, युवा बोले- पहले मंत्रिमंडल में दो आरक्षण

Protest Against Reservation Barmer : बाड़मेर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बात कही है। मगर इस घोषणा का विरोध शुरू होने लगा है। बाड़मेर में...
07:17 PM Jun 19, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Protest Against Reservation Barmer : बाड़मेर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बात कही है। मगर इस घोषणा का विरोध शुरू होने लगा है। बाड़मेर में बेरोजगार युवाओं ने महिला आरक्षण बढ़ाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे पुरुषों का हक छिनेगा।

'महिला आरक्षण बढ़ाने से पुरुषों का छिनेगा हक'

बाड़मेर में युवाओं ने राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के विरोध में महावीर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवक समिति से जुड़े युवाओं का कहना है कि सरकार पहले ही सरकारी पदों पर कम भर्तियां निकाल रही है। अब राज्य सरकार ने महिला आरक्षण में बढ़ोतरी कर दी है। इससे युवाओं का हक छिनेगा।

'सरकार पहले मंत्रिमंडल में दे आरक्षण'

बेरोजगार युवक समिति ने सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण बढ़ाने के विरोध में रैली भी निकाली। इसके बाद कलेक्टर निशांत जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। युवाओं का कहना है कि सरकार सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण बढ़ाने से पहले मंत्रिमंडल में महिलाओं को आरक्षण दे। तब तक 30 फीसदी आरक्षण यथावत रखा जाए।

 

यह भी पढ़ें :  दौसा के इंजीनियर का अनोखा आविष्कार! बिना ड्राइवर चलेगी साइकिल, रिमोट से होगी कंट्रोल...CCTV से दिखेगा रास्ता

युवाओं ने छत्तीसगढ़ का दिया उदाहरण

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि युवकों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है। इसके बावजूद महिला आरक्षण बढ़ाने से युवाओं को नौकरी मिलना और मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 30% आरक्षण से बढ़ाकर 50% आरक्षण किया था, जिसे हाईकोर्ट ने असंवैधानिक माना है।

यह भी पढ़ें : Protest Against Fees Kota University : कोटा यूनिवर्सिटी कैम्पस में फीस पर बवाल, स्टूडेंट बोले- एमए की फीस 7 हजार से बढ़ाकर की 14 हजार

यह भी पढ़ें : Banswara News: रीट में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर दी परीक्षा, पुलिस ने दलाल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Tags :
Barmer NewsProtest Against Reservation BarmerRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article