राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

UP Panchayat Recruitment : यूपी ग्राम पंचायत सहायक के 4821 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 जून से कर सकेंगे आवेदन

UP Panchayat Recruitment: उत्तर प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर (UP Panchayat Recruitment)भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेट एंट्री ऑपरेटर के 4821 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया...
01:06 PM Jun 10, 2024 IST | Juhi Jha

UP Panchayat Recruitment: उत्तर प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर (UP Panchayat Recruitment)भर्ती निकली है। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेट एंट्री ऑपरेटर के 4821 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 जून 2024 से आवेदन कर सकते है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार पंचायतीराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.in और prdfinance.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए जिस ग्राम सभा के लिए वह आवेदन करना चाहता है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पंचायतीराज विभाग द्वारा न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

पंचायत सहायक भर्ती से जुड़ी प्रमुख तारीखें

1. पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेट एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने की तिथि - 15 जून 2024

2. जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि - 30 जून 2024

3. जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को जमा कराने की तारीख - 1 से 6 जुलाई 2024

4. प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट जारी - 7 से 14 जुलाई 2024

5. समिति द्वारा परीक्षण और संस्तुति - 15 से 21 जुलाई 2024

6. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होंगे - 22 से 24 जुलाई 2024

आवेदन शुल्क

पंचायतीराज विभाग द्वारा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पंचायतीराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके व्यक्तिगत या फिर रजिस्टर्ड डाक के द्वारा ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में भेजना होगा।

यह भी पढ़ें: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

यह भी पढ़ें: Bhilwara News: ऑनलाइन ठगों के जाल में फंसे युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस जांच से झूठ का खुलासा

यह भी पढ़ें: Places to Visit in Jaisalmer: गोल्डन सिटी जैसलमेर अपने पीले पत्थरों की इमारतों के लिए दुनिया भर में है मशहूर, एक बार जरूर घूमें

Tags :
Government jobGovt Jobs NewsGram Panchayat AssistantJob and careerJobs in indiaJobs newsNotification issued for UP Gram Panchayat AssistantSarkari JobUP Gram Panchayat AssistantUP Panchayat Recruitment
Next Article