राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

SECR Railway Recruitment 2024: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली भर्ती, 7 जून से पहले करें आवेदन

SECR Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी (SECR Railway Recruitment 2024) खबर सामने आई हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट के विभिन्न...
01:16 PM May 13, 2024 IST | Juhi Jha

SECR Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी (SECR Railway Recruitment 2024) खबर सामने आई हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। रेलवे ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे यानी SECR के अंतर्गत नागपुर डिवीजन में 598 पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक और योग्य SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 07 जून तक आवेदन कर सकते है।

पदों का विवरण

बता दें कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के 598 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सामान्य वर्ग के 464 पद, अनुसूचित जाति के 89 पद और अनुसूचित जनजाति के 45 पद आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट लोको पायलट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं की मार्कशाीट और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना आवश्यक हैं।

आयु सीमा

रेलवे द्वारा इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। वहीं एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट सीबीएटी के आधार पर होगा और परीक्षा का कुल समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा। परीक्षा में कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे। सीबीटी में दो भाग A और B शामिल है। जिसमें A भाग में 100 प्रश्न और B भाग में 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। फिर 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री और आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें। भविष्य में आवश्यकता के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।

यह भी पढ़े : CBSE released Class 12th result सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, अजमेर रीजन 89.53 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 10वें स्थान पर

यह भी पढ़े : Best Places to Visit In Jodhpur: जोधपुर घूमने का है प्लान तो इन जगहों को करें लिस्ट में शामिल, शानदार होगा अनुभव

Tags :
application open for 598 postscareer newsGovernment jobgovernment jobsGovt Jobs NewsJob and careerJobs in indiaJobs newsRecruitment for loco pilot post in RailwaySECRSECR Railway Recruitment 2024SECR Recruitmentsouth east central railwaysouth east central railway Recruitment
Next Article