राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

REET Passing Marks: रीट परीक्षा में सफलता पाने के लिए कितने अंक चाहिए? पूरी जानकारी यहां!"

REET Passing Marks:राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 2025 के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और अब सभी अभ्यर्थियों की नजरें इस महत्वपूर्ण परीक्षा से जुड़े नियमों और पासिंग क्राइटेरिया पर हैं। हर साल इस...
02:35 PM Dec 25, 2024 IST | Rajesh Singhal

REET Passing Marks:राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 2025 के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और अब सभी अभ्यर्थियों की नजरें इस महत्वपूर्ण परीक्षा से जुड़े नियमों और पासिंग क्राइटेरिया पर हैं। हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं और उनका यह सवाल रहता है कि उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए। (REET Passing Marks)अब इस नोटिफिकेशन के बाद, अभ्यर्थियों को यह जानने का अवसर मिल गया है कि राजस्थान रीट परीक्षा में सफलता के लिए उन्हें कौन से अंक प्राप्त करने होंगे।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इस साल, राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने पास होने के लिए निर्धारित अंक और परीक्षा के पैटर्न को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। क्या आप जानते हैं कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपके कितने अंक जरूरी होंगे? जानिए इस परीक्षा से जुड़े सारे अहम तथ्य और पास होने का सही तरीका!

रीट परीक्षा की तारीख और आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन फॉर्म भरा है, वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। पास होने के लिए जो अंक निर्धारित किए गए हैं, वह नीचे बताए गए हैं।

रीट लेवल 1: यह परीक्षा प्राइमरी कक्षा (कक्षा 1 से 5) के लिए होगी।

इसके लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना और डीएलएड (Diploma in Elementary Education) होना जरूरी है।

रीट लेवल 2: यह परीक्षा जूनियर लेवल (कक्षा 6 से 8) के लिए होगी।

इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास बीए, बीएड, बीएससी, बीएड स्पेशल, या बीएड कोर्स होना आवश्यक है।

रीट परीक्षा में पासिंग मार्क्स

सामान्य वर्ग (नॉन टीएसपी और टीसी): 60% अंक (कम से कम)

नॉन टीएसपी एससी वर्ग: 55% अंक

टीएसपी एससी वर्ग: 36% अंक

एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस: 55% अंक

विधवा, परित्यक्त महिलाएं, और भूतपूर्व सैनिक: 45% अंक

दिव्यांगजन श्रेणी: 40% अंक

सहरिया जनजाति के उम्मीदवार: 36% अंक

यह पासिंग मार्क्स सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होंगे, और इन मानकों को पूरा किए बिना परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Kota: शादी से इनकार करने पर मां-बेटियों पर चाकू से हमला...तीनों की हालत गंभीर, आरोपी फरार 

यह भी पढ़ें: टोंक में ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, लोगों ने बचाया कार सवार ! जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में एक और मौत

 

Tags :
REET Exam 2025REET Exam PreparationREET Exam ResultREET Exam TipsREET Exam UpdatesREET Level 1 Passing MarksREET Level 2 Passing MarksREET Result 2025REET परीक्षा 2025REET परीक्षा आवदेन तिथिरीट परीक्षा अपडेट
Next Article