Rajasthan: REET अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस फ्री, दो स्पेशल ट्रेन भी ! मगर इन बातों का भी रखें ख्याल
REET 2025 Rajasthan: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए REET-2025 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा। (REET 2025 Rajasthan) इस परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनके लिए 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खास बात ये है कि REET अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी, वहीं दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। मगर स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले कुछ खास पाबंदियों का ध्यान रखना होगा।
REET अभ्यर्थी के लिए मुफ्त बस सेवा
राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए REET परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा। राजस्थान में REET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। पहली बार राजस्थान सरकार ने परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद यानी कुल पांच दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। जिसके मुताबिक अभ्यर्थी 25 फरवरी से एक मार्च तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। यह सुविधा ब्लू लाइन रोडवेज बसों में मिलेगी।
दो स्पेशल ट्रेनों का भी होगा संचालन
राजस्थान में इस बार 14 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने REET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेन का संचालन जोधपुर ग्वालियर ढेहर के बालाजी के बीच होगा। ट्रेन 25 फरवरी रात 11 बजे जोधपुर से रवाना होकर 26 फरवरी को सुबह 4 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 4:10 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन का राई का बाग, पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेड़ली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना स्टेशनों पर ठहराव होगा।
इन पाबंदियों का रखें ख्याल
REET परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। इस बार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड होगा। जिसे स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। इसी तरह डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकॉग्निशन होगा। फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा घड़ी- जूते, चूडी- कंगन पहने अभ्यर्थी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिल ने फिर दिया दगा ! मैच खेलते-खेलते मैट पर गिरा...21 साल के खिलाड़ी की मौत
यह भी पढ़ें: सगाई से इनकार की सजा! पंचायत का फरमान- पहले दाढ़ी काटी, फिर गांव को किया समाज से बाहर!