राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: REET की आवेदन तिथि पर असमंजस ! एक दिसंबर से आवेदन शुरू होना मुश्किल, कब होंगे आवेदन?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET के आवेदन एक दिसंबर से शुरू होने पर असमंजस बना हुआ है।
12:04 PM Nov 25, 2024 IST | Rajasthan First

REET 2024 Rajasthan: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा कब होगी ? इस पर असमंजस अभी भी बरकरार है। शिक्षा मंत्री की ओर से पिछले दिनों एक दिसंबर से REET के लिए आवेदन शुरू होने के संकेत मिले थे। (REET 2024 Rajasthan) मगर एक दिसंबर से आवेदन शुरू होना मुश्किल दिख रहा है, जिसकी वजह से संभावना है कि REET परीक्षा के आवेदन के लिए जल्द नई तिथि का ऐलान हो सकता है।

REET के लिए आवेदन तिथि पर क्यों असमंजस ?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। शिक्षा मंत्री के हवाले से आई खबरों से संकेत मिले थे कि REET के लिए आवेदन एक दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। मगर अब ऐसा होना मुश्किल है। क्योंकि अभी तक REET की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को राज्य सरकार की ओर से अधिकृत पत्र जारी नहीं किया गया है। ऐसे में एक दिसंबर से REET के लिए आवेदन शुरू होना मुश्किल है।

एक दिसंबर से नहीं तो कब से होंगे आवेदन?

REET की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अधिकृत पत्र जारी किया जाता है। राज्य सरकार की ओर से यह पत्र मिलने के बाद ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टेंडर प्रक्रिया शुरू कर आवेदन के लिए एजेंसी हायर करेगा। इसमें कम से कम एक सप्ताह का वक्त लगता है, अभी तक राज्य सरकार ने नोडल एजेंसी को पत्र जारी नहीं किया है। ऐसे में एक दिसंबर से REET के आवेदन शुरू होना मुश्किल है। अब माना जा रहा है कि REET के आवेदन के लिए नई तिथि का ऐलान हो सकता है।

पहले भी बदल चुकी REET की आवेदन तिथि?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा और आवेदन के लिए तिथि पर असमंजस कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी ऐसा असमंजस सामने आ चुका है। पहले अक्टूबर में बैठक हुई थी, जिसमें REET परीक्षा जनवरी में होने के संकेत मिले थे और आवेदन अक्टूबर-नवंबर से शुरू किए जाने की बात कही गई थी। मगर ऐसा नहीं हो पाया।

इसके बाद दोबारा बैठक हुई। जिसमें REET परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित होने के संकेत मिले और इसके लिए आवेदन एक दिसंबर से शुरू किए जाने की बात कही गई। मगर अभी तक राज्य सरकार की ओर से पत्र जारी नहीं होने की वजह से एक दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होना मुश्किल है। ऐसे में REET परीक्षा के आवेदन के लिए फिर नई तिथि का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:Udaipur: मेवाड़ की गद्दी पर अब विश्वराज...चित्तौड़गढ़ में राजतिलक के बाद उदयपुर में एकलिंगजी के करेंगे दर्शन

यह भी पढ़ें:Bharatpur: '50 लाख की फिरौती नहीं दी तो गोली मार देंगे' अब भरतपुर के शख्स को लॉरेंस गैंग की धमकी !

Tags :
Rajasthan NewsRBSE AjmerReet 2024REET 2024 Rajasthanमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेरराजस्थान न्यूज़रीट 2024 आवेदन तिथि
Next Article