राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में नेत्रहीन स्टूडेंट्स को मिलेगा ब्रेल लिपि वाला स्मार्ट फोन, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 6 से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले नेत्रहीन बच्चों को स्पेशल स्मार्ट फोन मिलेंगे।
01:44 PM Nov 22, 2024 IST | Arjun Arvind

Rajasthan News: राजस्थान में अब नेत्रहीन छात्र-छात्राओं को पढ़ने में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि राजस्थान शिक्षा विभाग इनके लिए एक नवाचार करने जा रहा है, (Rajasthan News) इस नवाचार के तहत नेत्रहीन स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे नेत्रहीन बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकें। यह स्मार्ट फोन 50 हजार रुपए की कीमत का है, जो छठवीं से 12वीं क्लास के नेत्रहीन स्टूडेंट्स को मिलेगा।

नेत्रहीन स्टूडेंट्स को ब्रेललिपि वाला स्मार्ट फोन

राजस्थान में दिव्यांग स्टूडेंट्स की शिक्षण व्यवस्था और जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक नवाचार किया है। राजस्थान में शिक्षा विभाग अब नेत्रहीन स्टूडेंट्स को स्पेशल स्मार्ट फोन देगा, इन ब्रेल लिपि वाले स्मार्ट फोन के जरिए नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाने करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के इस नवाचार के बारे में जानकारी दी।

6-12वीं के स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्मार्ट फोन

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक ब्रेल लिपि वाले इस स्मार्ट फोन की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। यह स्मार्ट फोन सरकारी विद्यालयों में छठवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले नेत्रहीन बच्चों को दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री का कहना है कि राजस्थान शिक्षा विभाग ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर यह नवाचार शुरू किया है। ब्रेल लिपि स्मार्ट फोन योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है। इसके लिए कोटा जिले का कैंप नयापुरा के वोकेशनल स्कूल में चल रहा है, इसके बाद जल्द कैम्प लगाकर नेत्रहीन स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।

दिव्यांगों को बैटरी वाली ट्राइ साइकिल

शिक्षा मंत्री का कहना है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम चला रही है। जिसमें समावेशी शिक्षा के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाते हैं। जो विद्यार्थी पैरों से दिव्यांग हैं और चलने में असमर्थ हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले इनको हाथ से चलने वाली ट्राइसाइकिल दी जाती थीं। मगर इस बार पहली बार बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jhunjhunu: अंत्येष्टि करने जा रहे थे...चलने लगीं युवक की सांसें ! डॉक्टर ने मृत बताया फिर जिंदा कैसे हुआ युवक ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कल..कौन बनेगा 'माननीय' ? फैसला कल

Tags :
education minister Madan DilawarRajasthan Education DepartmentRajasthan education ministerRajasthan Newsमदन दिलावर शिक्षा मंत्रीराजस्थान न्यूज़राजस्थान शिक्षा मंत्रीराजस्थान शिक्षा विभाग
Next Article