राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Railway Recruitment 2024: रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें नोटिफिकेशन

Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक काम (Railway Recruitment 2024) की खबर है। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर पदों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।...
03:37 PM May 24, 2024 IST | Juhi Jha

Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक काम (Railway Recruitment 2024) की खबर है। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर पदों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून​ निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार SER के आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

पदों का विवरण

दक्षिण पूर्वी रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और ट्रेन मैनेजर के कुल 1202 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 827 और ट्रेन मैनेजर के कुल 375 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अलावा ट्रेन मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन ​की डिग्री होना जरूरी है।

आयु सीमा

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग यानी ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में दूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 4 चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसमें सीबीटी, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल है। बता दें कि इन पदों के लिए GDCE कोटा के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के नियमित रेलवे कर्मचारी ही आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: यहां से पीडीएफ करें डाउनलोड

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें और मांगी गई डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें। इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे और फॉर्म सबमिट कर दे। भविष्य में अपनी जरूरत के लिए फॉर्म का एक​ प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

यह भी पढ़े: Hardik Pandya Natasa Divorce: क्या हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक का होने वाला है तलाक? एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम

यह भी पढ़े: अब ग्राहक e-daakhil पोर्टल पर दर्ज कराएं अपनी शिकायत...

Tags :
Government jobGovt JobsGovt Jobs NewsJob NewsJobs in indiaRailway open applicationRailway Recruitment 2024Railway Recruitment Assistant Loco Pilot postRailway Recruitment Train Manager postSERSER open application
Next Article