राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित, 67 छात्रों ने किया टॉप, यहां देखे Direct Link

NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण (NEET UG Result 2024) बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 4 जून को नीट यूजी परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है।...
09:29 PM Jun 04, 2024 IST | Juhi Jha

NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण (NEET UG Result 2024) बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 4 जून को नीट यूजी परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार नीट यूजी का रिजल्ट तय समय से 10 दिन पहले ही जारी ​कर दिया गया है। दरअसल नीट यूजी रिजल्ट जारी होने की तारीख 14 जून 2024 बताई गई थी। नीट परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। एनटीए ने नीट रिजल्ट के साथ नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है। इस साल सभी कैटेगरी के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है। बता दें कि नीट की फाइनल आंसर-की कल सोमवार यानी 3 जून को जारी किए गए थे। वहीं नीट में पास छात्र-छात्रा MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकते है।

67 छात्रों ने किया टॉप

इस बार नीट में एक साथ 67 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों 99.9971285 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इसमें 14 लड़कियां और 53 लड़के शामिल है। जिसमें जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने भी परीक्षा में टॉप किया है। समित और देवेश को परीक्षा में 720 में से 720 नंबर मिले हैं। वहीं ​पिछले साल NEET UG में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया था। इस साल करीब 24 लाख छात्र-छात्राओं ने नीट का एग्जाम दिया था। जिसमें से 10 लाख से ज्‍यादा छात्र, 13 लाख से ज्यादा छात्राएं और 24 छात्र थर्ड जेंडर शामिल थे और इसमें 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है। बता दें कि पिछले साल 11.45 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

5 मई को हुआ था एग्जाम

पूरे देश में नीट यूजी का एग्जाम 5 मई को आयोजित किया गया था। इसके लिए देशभर में 557 और विदेश में 14 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। NEET UG मार्किंग स्कीम की बात करें तो एग्जाम में माइनस मार्किंग भी गई थी। वहीं पास होने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को कम से कम 50 परसेंटाइल स्‍कोर और एसटी,एससी और अन्य पिछडे वर्ग के कैंडिडेट्स को 40 परसेंटाइल स्‍कोर करना होता है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नीट परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं नीचे ​दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते है।
neet.ntaonline.in
ntaresults.nic.in
exams.nta.ac.in/NEET
neet.ntaonline.in
nta.ac.in

इसके साथ ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर होमपेज पर नीट यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल ​जैसे अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपको अपना नीट रिजल्ट 2024 दिखेगा। साइड में नीट स्कोरकार्ड डाउनलोड का ऑप्शन होगा उस पर​ क्लिक करें और रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़े: Neet Topper 2024: ईशा कोठारी ने NEET में किया ऑल इंडिया टॉप, इस तरह रहा टाइम टेबल

यह भी पढ़े:  Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में BJP के ‘मिशन 25’ को झटका, आखिर किसने रोका जीत का रथ, गहलोत-डोटासरा या पायलट?

 

Tags :
67 students topped in NEETNATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TESTNEET UG 2024NEET UG 2024 resultsNEET UG exam Result declaredNEET UG Result 2024
Next Article