राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 40 नंबर लाने पर स्टूडेंट पास, मास्टरजी फेल ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया क्या नया फार्मूला?

सरकारी स्कूलों में अब लिखित परीक्षा में 40 नंबर से कम लाने पर स्टूडेंट पास हो जाएगा मास्टरजी फेल हो जाएंगे।
10:43 AM Jan 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Minister Madan Dilawar Rajasthan: राजस्थान में अब स्टूडेंट का लिखित परीक्षा में कम मार्क्स लाना मास्टरजी को भारी पड़ेगा। (Minister Madan Dilawar Rajasthan) हाल ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह शिक्षा विभाग के इस नए फॉर्मूले के बारे में जानकारी दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि शिक्षा विभाग में लिए गए फैसलों से बच्चों की पढ़ाई और बेहतर होगी।

40 नंबर पर स्टूडेंट पास, मास्टरजी फेल

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि बच्चों की परीक्षा 100 नंबर की होती है। 20 नंबर प्रेक्टिकल के होते हैं, 80 की लिखित परीक्षा होती है। 100 में से 33 नंबर लाने पर स्टूडेंट पास हो जाता है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि आमतौर पर स्टूडेंट को प्रेक्टिकल के 20 में से 20 नंबर मिल जाते हैं, ऐसे में लिखित परीक्षा में सिर्फ 13 नंबर लाकर स्टूडेंट पास हो जाता है। अब टीचर्स को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के लिखित परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स आने चाहिए। अगर बच्चों लिखित परीक्षा में 80 में से 40 नंबर नहीं लाया तो स्टूडेंट तो पास हो जाएगा, मगर मास्टरजी फेल कर दिए जाएंगे।

क्लास में टीचर के मोबाइल पर बैन

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक स्कूल टाइम में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्हें क्लास में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल आते ही मोबाइल जमा कराना होगा, जो स्कूल टाइम खत्म होने के बाद ही मिलेगा। इससे क्लास में टीचर्स के मोबाइल में मशगूल रहने जैसी समस्याएं नहीं होंगी और बच्चे अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। टीचर भी पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे। मदन दिलावर ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान यह बात कही।

पूजा-नमाज के लिए नहीं मिलेगी छुट्टी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि सामने आया है कि कई स्कूलों में बच्चे पूजा या नमाज के लिए चले जाते हैं, हमने इस पर रोक लगा दी है। अब पूजा-पाठ या नमाज पढ़ने के लिए स्कूल से छुट्टी नहीं मिलेगी। बच्चों को स्कूल टाइम खत्म होने के बाद ही स्कूल कैम्पस से बाहर जाने की परमिशन दी जाएगी। इससे पहले उन्हें स्कूल कैम्पस से बाहर निकलने की परमिशन नहीं मिलेगी। शिक्षा मंत्री दिलावर ने इन नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा कि अब शिक्षा विभाग फिलहाल नए नवाचार नहीं करेगा, इन्हीं नवाचारों के सफल क्रियान्वयन पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कोल्ड डे ! माउंट आबू में 0.8 डिग्री तापमान, आज घना कोहरा...22 से बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें: सास के आशीर्वाद से बहू ने दिखाई हिम्मत... शारीरिक चुनौती के बावजूद अर्जुन पुरस्कार जीता!

Tags :
bhajanlal governmenteducation minister Madan Dilawarminister madan dilawar on School EducationMinister Madan Dilawar RajasthanRajasthan NewsSchool Result New Ruleराजस्थान न्यूज़शिक्षा मंत्री मदन दिलावरस्कूल रिजल्ट पर शिक्षा विभाग का फैसला
Next Article