राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

CBSE released 10th-12th result सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

CBSE released Class 12th result अजमेर। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दसवीं में 93.60 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है तो 12वीं  में 87.98 छात्र सफल हुए हैं। दोनों ही वर्ग में त्रिवेंद्रम...
12:32 PM May 13, 2024 IST | Ranjan Ravi

CBSE released Class 12th result अजमेर। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दसवीं में 93.60 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है तो 12वीं  में 87.98 छात्र सफल हुए हैं। दोनों ही वर्ग में त्रिवेंद्रम रीजन टॉपर है तो ओवर ऑल रिजल्ट में दोनों ही वर्ग में बेटियां लड़कों से आगे रही हैं।

छात्र यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट

स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पहले के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सेन्ट्रल बोर्ट ने रिजल्ट देखने के लिए और कई व्यवस्थाएं की हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि "ऐसा देखा गया है कि कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा ‍इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।" सीबीएसई ने जो अन्य लिंक जारी किए हैं वे इस प्रकार हैं---

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

examresults.com

10वीं में 93.60% स्‍टूडेंट्स हुए पास, बेटियां आगे
बताते चलें कि एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। दसवीं  क्‍लास में कुल बाइस लाख अड़तीस हजार आठ सौ सत्ताइस छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे , जिसमें से 20,95,467 पास हो गए हैं। इस बार पास का प्रतिशत 93.60% रहा है जो पिछले साल से 0.48% ज्‍यादा है। खास बात है कि  10वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट 94.75% जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 92.72% रहा है।

12वीं में पास हुए 87.98% पास , बेटियों का रिजल्ट 91 प्रतिशत

सीबीएसई ने इस बार जो रिजल्ट जारी किया है उसके अनुसार  12वीं में 87.98% छात्र पास  हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार पासिंग का प्रतिशत 0.65% बढ़ा है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार बेटियों ने कमाल किया है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

 एक लाख से अधिक छात्रों ने पाया 90 फीसदी से ज्यादा अंक  
सीबीएसई क्लास 12वीं के फाइनल एग्जाम में 24,068 स्टूडेंट्स को 95% या उससे अधिक मार्क्स मिले, जो पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 1.48% है। वहीं, 1,16,145 छात्रों ने  90% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। यह पास हुए कुल स्टूडेंट्स का 7.16% है।

त्रिवेंद्रम रीजन ने फिर मारी बाजी 
बताते चलें कि सीबीएसई के क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। वहीं 10वीं क्‍लास में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्‍ट 99.75% रिजल्‍ट के साथ बेस्‍ट रहा है। सबसे खराब रिजल्‍ट गुवाहाटी रीजन का 77.94% है। राज्यस्थान का अजमेर रीजन 89. 89 रिजल्ट के साथ 10वें स्थान पर रहा । बता दें कि वर्ष  2022 में अजमेर रीजन छठे और वर्ष 2023 में सातवें स्थान पर रहा था।

डिजिलॉकर पर मार्कशीट

सीबीएसई इस बार भी बोर्ड ऑनलाइन परिणाम घोषित करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा। डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करने की सलाह दी गई है। सीबीएसई ने पिछले वर्ष यानी 2023 में फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था। ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा।

अंको के सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन के लिए भी करें आवेदन

सीबीएसई ने परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्रओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल वर्ष 2024 की 10वीं और 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले ही जारी कर दिया गया था। जारी कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट घोषित होने की तारीख से चौथे दिन से 8वें दिन तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसी तरह उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए रिजल्ट जारी होने की तारीख से 19वें दिन से 20 वें दिन तक तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 24वें दिन से 25वें दिन तक आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Mothers Day 2024: मदर्स डे पर नन्हें शावकों पर प्यार जताते नजर आई मादा चीता, कूनो नेशनल पार्क से सामने आया वीडियो

यह भी पढ़े : Dausa News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, तीन की मौत

यह भी पढ़े : माउंट आबू के आबादी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी में कैद, स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के पास दिखा

 

Tags :
89.53% result of Ajmer regionAjmer CBSE regionAjmer NewsCBSE released Class 12th resultCBSE Result 2024
Next Article