राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur: भरतपुर में मेगा जॉब फेयर! 19 नवंबर को होगा रोजगार का महा मौका, 50 कंपनियों का हिस्सा!

Mega Job Fair Bharatpur: भरतपुर में 19 नवंबर को आयोजित होने वाला मेगा जॉब फेयर युवाओं के लिए एक बेमिसाल अवसर लेकर आ रहा है। इस विशाल रोजगार मेला में हजारों युवाओं को नौकरी मिलने का सपना सच हो सकता...
07:28 PM Nov 18, 2024 IST | Rajesh Singhal

Mega Job Fair Bharatpur: भरतपुर में 19 नवंबर को आयोजित होने वाला मेगा जॉब फेयर युवाओं के लिए एक बेमिसाल अवसर लेकर आ रहा है। इस विशाल रोजगार मेला में हजारों युवाओं को नौकरी मिलने का सपना सच हो सकता है।(Mega Job Fair Bharatpur) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और एमएसडीई के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी खुद युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जो उनके करियर में नई उम्मीद और दिशा देगी। इस जॉब फेयर में विभिन्न कंपनियां और संस्थान प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी टीम में शामिल करने के लिए तैयार हैं, जिससे बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।

 50 से अधिक कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर

भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि भरतपुर एनसीआर और टीटीजेड क्षेत्र में उद्योगों की कमी के कारण यहां के अधिकांश युवा स्नातक करने के बाद भी बेरोजगार हैं।

इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए, 19 नवंबर को भरतपुर में कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 11,000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिनमें से 7,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 2,000 युवाओं को जॉब से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस महोत्सव में 50 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं।

करीब 1200 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी 19 नवंबर को भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस आयोजन में शामिल होकर 1,200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन भरतपुर में पहली बार हो रहा है, जबकि इससे पहले कोटा, बूंदी और जयपुर में इसका आयोजन हो चुका है।   भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सीईओ वेद तिवारी ने इस मेगा जॉब फेयर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उचित निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड में हनुमान बेनीवाल की चेतावनी, अब होगी आर-पार की लड़ाई…फिर उठाई CBI जांच की मांग

Tags :
bharatpur big newsMega Job FairMinister Jayant ChaudharyNSDCSkill FestivalYouth Employmentएमएसडीईकौशल महोत्सवकौशल विकासभरतपुरभरतपुर की खबरेंभरतपुर नौकरी मेलेमेगा जॉब फेयररोजगार मेलासरकारी नौकरी
Next Article