• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sawan Ekadashi Date 2024: सावन महीने में पड़ेंगी दो एकादशी, नोट कर लें सही समय और तिथि

Sawan Ekadashi Date 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है और यदि एकादशी सावन महीने में पड़ रही है तो इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है। आपको बता दें कि साल में कुल 24 एकादशी...
featured-img

Sawan Ekadashi Date 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है और यदि एकादशी सावन महीने में पड़ रही है तो इसका आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है। आपको बता दें कि साल में कुल 24 एकादशी मनाई जाती है। एकादशी महीने में दो बार कृष्ण और शुक्ल पक्ष के 11वें दिन मनाया जाता है। एकादशी व्रत (Sawan Ekadashi Date 2024) में लोग अन्न से परहेज कर केवल फल और दूध का सेवन करते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह अनुष्ठान शरीर और मन को शुद्ध करता है और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देता है।

Sawan Ekadashi Date 2024सावन 2024 में पड़ रही हैं दो एकादशियां

इस वर्ष सावन के महीने में दो एकादशी (Sawan Ekadashi Date 2024) मनाई जाएगी। पहली कामिका और दूसरी पुत्रदा एकादशी। एकादशी का व्रत उन भक्तों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो आध्यात्मिक लाभ और भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए उपवास रखते हैं और प्रार्थना में संलग्न होते हैं।

कामिका एकादशी - द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर होगी। इसका समापन अगले दिन 31 जुलाई की शाम 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। उदय तिथि के अनुसार कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा। कामिका एकादशी का व्रत रखने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

पुत्रदा एकादशी - सावन महीने की दूसरी एकादशी पुत्रदा एकादशी है। सावन की पवित्रा एकादशी को ही पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो जाएगी। इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा। उदय तिथि के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा। इसका पारण 17 अगस्त को सुबह 06:08 से 08:05 के बीच होगा। पुत्रदा एकादशी को खास तौर पर नि:संतान लोग पुत्र की प्राप्ति की कामना के लिए करते हैं।

Sawan Ekadashi Date 2024कब से शुरू हो रहा है सावन

इस वर्ष सावन का महीना सोमवार 22 जुलाई को शुरू हो रहा है। खास बता यह है कि इस वर्ष सावन माह का समापन भी सोमवार 19 अगस्त को होगा। इसी दिन रक्षाबंधन का भी त्योहार मनाया जाएगा। इस बार के सावन की सबसे खास बात यह है कि इस बार पांच सोमवार पड़ेंगे। इस बार सावन महीना 29 दिनों का होगा।

पहला सोमवार व्रत- 22 जुलाई 2024
दूसरा सावन व्रत- 29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार व्रत- 5 अगस्त 2024
चौथा सोमवार व्रत- 12 अगस्त 2024
पांचवां सोमवार व्रत- 19 अगस्त 2024

यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन महीने में भूलकर भी ना करे ये 7 गलतियां, वरना चढ़ेगा पाप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो