Tonk News: 24 साल के सचिन ने 13500 किमी पदयात्रा कर किए 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मकसद- गौसंरक्षण
Tonk News: टोंक। टोंक के सचिन गुर्जर ने 24 साल की उम्र में गौसंरक्षण के लिए अनोखी पहल की है। सचिन ने 480 दिन में 13 हजार 500 किलोमीटर की पदयात्रा कर देशभर के लोगों को गौसंरक्षण का संदेश दिया है। इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सभी लोगों की खुशहाली की कामना की।
16 महीने में यात्रा पूरी कर लौटे सचिन
टोंक के सचिन गुर्जर ने गौसंरक्षण का संदेश देने के मकसद से 16 महीने पहले 26 मार्च 2023 को अपनी पदयात्रा शुरू की। इसके बाद उन्होंने चारों दिशाओं में 13 हजार 500 किलोमीटर की पदयात्रा कर लोगों को गौवंश को बचाने का संदेश दिया। वहीं 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की। अब सचिन यात्रा पूरी कर घर लौटे हैं, जिस पर उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया।
गुजरात-महाराष्ट्र में मिला खूब सम्मान
सचिन गुर्जर ने अपनी 13 हजार किलोमीटर की धार्मिक पदयात्रा के रोचक अनुभव भी साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें गुजरात-महाराष्ट्र में काफी सम्मान मिला। तो दक्षिण के राज्यों में भाषा और खाने-पीने की समस्या भी हुई।
प्यास बुझाकर अंतर्ध्यान हो गए दंपति
उन्होंने बताया कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए वो 250 किमी के रास्ते की बजाय वाटरफॉल के रास्ते पहुंचे। मगर रास्ते में पानी खत्म हो गया। करीब 15 घंटे तक प्यासे रहकर ही चढ़ाई की, अगले दिन सुबह एक दंपति ने उन्हें पानी पिलाया और ऊपर तक साथ आए। मगर फिर वो दोबारा नहीं दिखे। ऐसा ही अनुभव केदारनाथ में हुआ।
सचिन ने सुनाए यात्रा के रोमांचक संस्मरण
सचिन गुर्जर ने एक और संस्मरण सुनाते हुए कहा कि यात्रा के दौरान उनकी बंगाल के संदीप बिस्वास से मुलाकात हुई। संदीप 10 दिन साथ में पदयात्रा पर रहा। केदारनाथ जाते समय संध्या के समय वह आ रहा था, तब उसके पीछे एक संत आते दिखे। मगर नजदीक आते ही संत अंतर्ध्यान हो गए। जब संदीप से पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ कोई संत थे ही नहीं।(Tonk News:)
SI की तैयारी बीच में छोड़कर की पदयात्रा
टोंक के सचिन गुर्जर कॉलेज से आर्ट में बैचलर डिग्री लेने के बाद सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे थे। मगर इसी बीच उन्हें देशभर में गौसंरक्षण का संदेश देने का मन हुआ और तैयारी बीच में ही छोड़ सचिन पदयात्रा पर रवाना हो गए। यात्रा पूरी कर लौटने के बाद सचिन ने बताया कि अब फिर से वो सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करेंगे। सचिन के पिता PHED ऑफिस में कर्मचारी है।
यह भी पढ़ें : पहले बाबा गए...अब सीपी जोशी! राजस्थान में BJP की हार का बड़ा गहरा घाव, अब अगला किसका नंबर?
यह भी पढ़ें : ऐसे कैसे चलेगा माननीय? राजस्थान विधानसभा में गूंजी सड़कछाप भाषा, 3 बार फिसली शांति धारीवाल की जुबान!
.