राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Navpancham Yog : सूर्य और केतु ने बनाया ऐसा राजयोग, चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत

Navpancham Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिर्वतन 12 राशियों के जीवन (Navpancham Yog) को किसी ना किसी तरह से प्रभावित जरूर करता है। साथ ही एक ग्रह का दूसरे ग्रह से या फिर राशि के मिलन से...
08:46 PM May 18, 2024 IST | Juhi Jha

Navpancham Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिर्वतन 12 राशियों के जीवन (Navpancham Yog) को किसी ना किसी तरह से प्रभावित जरूर करता है। साथ ही एक ग्रह का दूसरे ग्रह से या फिर राशि के मिलन से बनने वाले युति से भी शुभ व अशुभ योगों का निर्माण होता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य देव वर्तमान में वृषभ राशि में गोचर कर चुके है। वहीं वृषभ राशि में पहले से ही मौजूद गुरू ग्रह अस्त अवस्था में विराजमान में है। तो दूसरी तरफ कन्या राशि में केतु ग्रह मौजूद है। जिसकी वजह से सूर्य और केतु नवपंचम योग का निर्माण कर रहे है। यह योग कुछ राशियों के लिए बेहद ही लाभदायक और शुभ साबित होने वाला है। तो आइए जानते है नवपंचम योग बनने से किन राशियों चमकेगी किस्मत :-

कर्क राशि (Cancer)

सूर्य और केतु का नवपंचम योग कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। समाज में मान, सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा। जिससे मुश्किल समय आसानी से पार कर जाएंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों को काफी लाभ मिलेगा। आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। कारोबार में लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा और अविवाहित लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव आएंगे। संतान पक्ष से जल्द ही कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

सिंह राशि (Leo)

नवपंचम योग सिंह राशि के जातकों के लिए नौकरी के नए अवसर ​लेकर आएगी। करियर में मजबूती के साथ स्थिरता आएगी। घर परिवार में माहौल अच्छा बना रहेगा। परिवार के साथ बाहरी यात्रा का प्लान भी बन सकता है। कार्यक्षेत्र प्रगति के साथ पदोन्नति मिलेगी। नई जिम्मेदारियों से घबराए नहीं बल्कि ऐसी स्थिति में धैर्य से काम ले। व्यवसाय में वृद्धि और विस्तार हो सकता है। दापंत्य जीवन सुखी रहेगा।

मीन राशि (Pisces)

नवपंचम योग मीन राशि के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। जीवन में नई चीजें सीखने का अवसर ​मिलेगा। बड़े अधिकारियों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक हो सकती है। परिवार में लंबे समय से चले आ रहे मनमुटाव समाप्त होगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। धन लाभ के योग है। कोर्ट कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी। व्यापार में थोड़ी सी मेहनत अच्छा मुनाफा देगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को मनचाही जगह ट्रांसफर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather : राजस्थान में भीषण गर्मी, 8 शहरों में तापमान 46 पार, 20 मई तक सीवियर हीट वेव का अलर्ट

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: टूटते रिश्ते की पहचान होते है ये 3 संकेत, इन तरीकों से बचाएं अपना रिलेशनशिप

Tags :
Dharam karamDharam Karam NewsDharam Karam News in HindiDharam Karam Rajasthan Newsgrah GocharGrah Gochar newsGrah Gochar updated newsKetu grahlucky for these zodiac signsNavpancham YogRajyogaSunSun and Ketu created shubh yogSun and Ketu have created Navpancham Yogsurya grah
Next Article