• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

May Grah Gochar 2024: मई माह में 4 ग्रह राशियों में करेंगे गोचर, जानें किस राशि को होगा सबसे ज्यादा लाभ

featured-img

May Grah Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद एक राशि (May Grah Gochar 2024) से दूसरें राशि में परिवर्तन करता है। जहां कुछ राशियों दूसरे राशि में गोचर करने में कुछ महीनों या कुछ दिनों का समय लगता है तो वहीं कुछ ऐसे ग्रह भी जिन्हें यह समय तय करने में एक साल या कुछ सालों तक का समय लग जाता है। लेकिन किसी भी ग्रह का राशि ​परिर्वतन 12 राशियों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव डालता है। बस दो दिन बाद मई माह की शुरूआत होने वाली है।

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से मई का महीना ग्रह गोचर और राशियों के लिए बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इसी माह में 4 अलग-अलग ग्रह दूसरे राशियों में गोचर यानी प्रवेश करने वाले है। जो कुछ राशियों के लाभदायक और कुछ राशियों के लिए नुकसानदायक सिद्ध होने वाला है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते है मई माह में होने वाले ग्रह राशि परिवर्तन यानी गोचर के बारे में :-

गुरु बृहस्पति गोचर:-

May Grah Gochar 2024

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु का गोचर काफी महत्वपूर्ण माना गया है। गुरू ग्रह शनि ग्रह के बाद सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह है अर्थात गुरु बृहस्पति ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि परिर्वतन करने में करीबन 12 से 13 महीनों का सफर तय करना पड़ता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से गुरु बृहस्पति ग्रह बेहद शुभ माने गए है और यह जिस भी ग्रह में परिर्वतन और कुंडली के जिस भी भाग में रहते है वहां शुभ परिणाम ही निकलते है। इस साल देवगुरु बृहस्पति 01 मई 2024 को मंगल की राशि मेष से निकलकर शुक्र की राशि वृषभ में दोपहर 02 बजकर 30 मिनट पर गोचर यानी प्रवेश करने जा रहे है। इसके बाद गुरू ग्रह 03 मई 2024 को अस्त हो जाएंगे।

बुध गोचर और सूर्य गोचर:-

बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। इस साल राजकुमार बुध देव 10 मई 2024 को मेष राशि में 06 बजकर 40 मिनट पर गोचर करेंगे। जिसकी वजह से मेष राशि के लोगों को शुभ लाभ व फलों की प्राप्ति होगी। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार कुंडली में बुध मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। वहीं सूर्य गोचर की बात करें तो वर्तमान में सूर्य देव मेष राशि में मौजूद है और 14 मई 2024 की सुबह 05 ब्जकर 46 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। 14 मई को होने वाला यह सूर्य गोचर वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाएगा।

शुक्र गोचर

शुक्र ग्रह को सुख,वैभव,भौतिक सुख, प्रेम, सौंदर्य और रचनात्मकता का कारक माना जाता है। वर्तमान में शुक्र ग्रह मेष राशि में विराजमान है। लेकिन अगले महीने 19 मई को सुबह 08 बजकर 43 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभदायक रहने वाला है।

यह भी पढ़े: Tezpur University Recruitment 2024: इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो