राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में अखाड़ों के साधु-संतों ने नहीं निकाली शोभायात्रा, इस बार क्यों पैदल ही पहुंचे संगम तट?

महाकुम्भ में मौनी अमावस पर अखाड़ों के साधु-संत कुछ अलग अंदाज में अमृत स्नान करने पहुंचे। भगदड़ की वजह से संतों ने ऐसा किया।
03:08 PM Jan 29, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Mahakumbh 2025:  प्रयागराज महाकुम्भ में आज मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। (Mahakumbh 2025) अखाड़ों के साधु-संत भी मौनी अमावस्या पर पवित्र संगम में अमृत स्नान के लिए पहुंच गए हैं। हालांकि भगदड़ की अफवाह के बाद इस बार अखाड़ों के साधु संत पैदल ही संगम तट पहुंचे, ऐसे में हर बार की तरह इस बार साधु संतों के अखाड़ों का शस्त्र प्रदर्शन दिखाई नहीं दिया।

महाकुम्भ में अमावस पर श्रद्धा का सैलाब

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है...हर रास्ते पर लाखों लोग कतारबद्ध हैं, सभी मां गंंगा की पावन धारा में मौनी अमावस्या के पुण्य काल में स्नान करने पहुंच रहे हैं। हालांकि भगदड़ के बाद कुछ पांटून पुल बंद कर दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान के लिए काफी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि वह 7-8 किलोमीटर पैदल चलकर तट पर पहुंच पा रहे हैं।

अखाड़ों के साधु-संतों का ऐतिहासिक फैसला

मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के साधु-संतों के स्नान की परंपरा काफी अद्भुत रही है, अखाड़ों के साधु संत भव्य रथों में शोभायात्रा के साथ संगम तट पर अमृत स्नान के लिए पहुंचते हैं, शोभायात्रा में नागा साधु और अन्य संत शास्त्रों के साथ शस्त्रों का भी प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं, इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ती है। मगर इस बार भगदड़ की अफवाह के बाद अखाड़ों के साधु-संतों ने ऐतिहासिक फैसला लिया। अखाड़ों की ओर से श्रद्धालुओं के स्नान के बाद स्नान करने की बात कही गई और इस बार सभी साधु-संत बिना शोभायात्रा के पैदल ही संगम तट पर पहुंचे।

संगम तट पर पहुंचते ही आकाश से पुष्पवर्षा

मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के साधु- संत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचे। इस दौरान उन पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। आकाश से पुष्पवर्षा और संगम तट के रास्ते पर धर्म ध्वजा लिए साधु-संतों के विशाल हुजूम के अद्भुत दृश्य को देखने के लिए हजारों सनातनी भी टकटकी लगाए खड़े रहे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में मौनी अमावस पर अखाड़ों का अमृत स्नान...भगदड़ के बाद अब नियंत्रण में हालात !

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़, 15 लोगों की मौत

Tags :
Akharas amrit SnanMahakumbh 2025mahakumbh 2025 prayagrajMauni Amavasya 2025Mauni Amavasya 2025 snan dan"Prayagraj Mahakumbh 2025अखाड़ा अमृत स्नानप्रयागराज महाकुम्भ 2025महाकुम्भ 2025मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान
Next Article