राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Guru Gochar 2024: गुरु का वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों के लिए खड़ी करेगा परेशानी

08:04 PM Apr 29, 2024 IST | Juhi Jha

Guru Gochar 2024: मई माह की शुरूआत होने के साथ ही सबसे बड़ा ग्रह (Guru Gochar 2024) परिवर्तन होने जा रहा है। बृहस्पति को सभी देवताओं का गुरू कहा जाता है और साथ ही उन्हें ज्ञान, शिक्षा, दान, पुण्य, धन, आध्यात्मिकता, समृद्धि और भाग्य का कारक भी माना जाता है। 12 साल बाद गुरू ग्रह मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में गोचर यानी प्रवेश करने जा रहे है और 03 मई को इसी राशि में अस्त भी हो जाएंगे।

गुरू वृषभ राशि में 14 मई 2025 तक विराजमान रहने वाले है और 03 मई से लेकी 03 जून तक इसी राशि में अस्त रहेंगे। ऐसे में गुरू का गोचर कुछ राशियों के​ लिए बेहद अशुभ और समस्याओं से भरा होने वाला है। तो आइए जानते है गुरू का गोचर किन राशियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

तुला राशि (Libra)

12 साल बाद वृषभ राशि में गुरू की बदलती चाल तुला राशि वालों के लिए संकट पैदा कर सकता है। परिवार में वाद विवाद की स्थिति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में कार्य को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। जिसकी वजह से आत्मविश्वास में कमी रहेगी। आर्थिक हानि होने के भी संकेत है। इस समय किसी भी प्रकार के निवेश और लेन देन के कार्य करने से बचे।

धनु राशि (Sagittarius)

गुरू का गोचर धनु राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। स्वा​स्थ्य से जुड़ी कई तरह की परेशानी सामने आएगी। किसी भी चीज को पाने के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी होगी। इस समय किसी भी नए कार्य की शुरूआत ना करे। आपका क्रोध बनते काम भी बिगाड़ देगा। आप किसी कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं।

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए गुरू गोचर परेशानी लेकर आएगा। आर्थिक नुकसान हो सकता है। हाथ में आए हुए पैसे नहीं रूकेंगे। इन दिनों काम को लेकर भागदौड़ ज्यादा रहेगी। ​परिवार में भी क्लेश और वाद विवाद होंगे। जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। व्यापार में भारी नुकसान होने के आसार है। इस समय धैर्य से काम ले और किसी भी नए कार्य की शुरूआत ना करे और अपने वाणी को संयम रखने की कोशिश करें।

यह भी पढ़े: Guru Gochar 2024: मई में इस दिन गुरू ग्रह वृषभ राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशियों को मिलेगा लाभ

Tags :
01 may 2024 Jupiter will enter TaurusAquariuscreate problems for these zodiac signsdhanu rashiGuru GocharGuru Gochar 2024horoscopeJupitermeen rashiTransit of guru in vrishabh rashiTransit of Jupiter in Taurustula rashi
Next Article