राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Guru Gochar 2024: मई में इस दिन गुरू ग्रह वृषभ राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशियों को मिलेगा लाभ

07:14 PM Apr 29, 2024 IST | Juhi Jha

Guru Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में गुरू बृहस्पति महत्वपूर्ण ग्रहों (Guru Gochar 2024) में से एक माना जाता है। गुरू ग्रह को शिक्षा, दान, पुण्य, धन, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, आध्यात्मिकता,भाग्य,ज्ञान और समृद्धि का कारक माना जाता है। शनि के बाद गुरू ऐसा ग्रह है जो अपनी धीमी गति के लिए प्रसिद्ध है। गुरू को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीबन 12 महीने यानी 1 साल का तक समय लग जाता है अर्थात किसी एक राशि में प्रवेश करने के बाद उसी राशि में दोबारा प्रवेश करने में 12 साल का लंबा समय तय करना होता है।

वर्तमान में गुरू ग्रह मेष राशि में विराजमान है और 01 मई 2024 को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर यानी प्रवेश करेंगे। इस गोचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि मई के शुरूआत में ही गुरू दो बार अपनी चाल बदल लेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 01 मई को वृषभ राशि में गुरू ग्रह गोचर करेंगे और इसके ठीक 2 दिन बाद यानी 03 मई 2024 को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार एक ही राशि में उदय होकर अस्त होना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभकारी सिद्ध होता है। तो आइए जानते है कौनसी 3 राशियों को होगा लाभ :-

वृषभ राशि (Taurus)

मई में गुरू 12 साल बाद वृषभ में ही सबसे बड़ा राशि परिवर्तन करने जा रहे है। जिसकी वजह से वृषभ राशि के जातकों पर गुरू भगवान की विशेष कृपा रहने वाली है। वृषभ राशि के लोगों को व्यवसाय से लेकर शिक्षा,कार्यक्षेत्र और आने वाले करियर में अपार सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग बनेंगे। हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्षेत्र में सह​कर्मियों का सहयोग मिलेगा।पारिवारिक जीवन में खुशियां आएगी।

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए गुरू का राशि परिवर्तन कई मायनों में खास होने वाला है। गुरु का गोचर आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा। कारोबार में मुनाफा होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ जिम्मेदारियां बढ़ेगी। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। संतान की तरफ से जल्द ही कोई अच्छी खबर सामने आ सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों पर गुरु का आशीर्वाद बना रहेगा। गुरु के सकारात्मक प्रभाव से जीवन में खुशहाली आएगी और कई परेशानियों का अंत होगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर हो जाएगी। परिवार में खुशहाली आएगी। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। धार्मिक कार्यो में मन लगेगा। कार्यक्षेत्र में आपके व्यवहार की वजह से लोकप्रियता बढ़ेगी।

यह भी पढ़े: May Masik Rashifal 2024: मई में इन 4 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, बिजनेस से लेकर हर कार्य में मिलेगी सफलता

Tags :
01 may 2024 Jupiter will enter Taurus3 zodiac signs will get benefitsAquariusCancerGrah Gochar newsGuru GocharGuru Gochar 2024horoscopeJupiterkark rashikumbh rashirashifalTaurus
Next Article