राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Grah Gochar 2024: इन 3 ग्रहों की वजह से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, जानें कैसे?

Grah Gochar 2024: मई का महीना राशि परिवर्तन और गोचर के लिए बेहद (Grah Gochar 2024) खास माना जा रहा है। 20 मई को शुक्र ग्रह अपनी राशि यानी वृषभ राशि में गोचर कर चुके है तो वहीं 14 मई...
04:57 PM May 21, 2024 IST | Juhi Jha

Grah Gochar 2024: मई का महीना राशि परिवर्तन और गोचर के लिए बेहद (Grah Gochar 2024) खास माना जा रहा है। 20 मई को शुक्र ग्रह अपनी राशि यानी वृषभ राशि में गोचर कर चुके है तो वहीं 14 मई को सूर्य ग्रह भी वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में ग्रहों के राजकुमार बुध मेष राशि से निकलकर 31 मई को वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बुध गोचर के साथ ही वृषभ राशि में बुध, शुक्र और सूर्य की युति बनेगी, जिसकी वजह से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। यह तीनों ग्रह 12 जून तक एक साथ वृषभ राशि में ही विराजमान रहेंगे। वहीं, ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार तीनों ग्रह की युति कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक होने वाली है। तो आइए जानते हैं तीनों ग्रह की युति कौनसी राशि को होगा लाभ:-

सिंह रा​शि (Leo)

शु​क्र, बुध और सूर्य की युति सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद खास और लाभदायक रहने वाली है। त्रिग्रही योग के निर्माण से सिंह जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार और मजबूती आएगी। किसी बड़े कार्य में निवेश कर सकते हैं। रुके हुए धन फिर से मिलने के योग हैं। संतान सुख की प्राप्ति होगी। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के लिए तीनों ग्रहों का योग बेहद शुभ रहने वाला है। बंद किस्मत के द्वार खुलेंगे। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों को मनचाही नौकरी मिलेगी। ​शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। व्यापार में लाभ और मुनाफा मिलेगा। साथ ही कारोबार में उन्नति मिलेगी।

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के लोगों के लिए तीनों ग्रहों की युति कई नए अवसर लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में प्रगति के साथ पदोन्नति और नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। काफी समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। किसी भी कार्य में निवेश के लिए समय अच्छा रहेगा। कारोबार में मुनाफा होगा। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा का प्लान बना सकते है। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Shilpa Shetty Son Birthday: शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे को कहा ‘घर का ड्रैगन’, साथ ही वियान के 12 साल का होने पर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:  IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC लाया कम पैसों में अंडमान घूमने का बेस्ट टूर पैकेज, जानें प्राइस

Tags :
grah Gochargrah Gochar 2024Grah Gochar newsGrah Gochar updated newsmay grah GocharMay Grah Gochar 2024mercurySunTaurusvenusvenus transit in tauruszodiac signs lucky and rich
Next Article