Chittorgarh: सांवरिया सेठ का दीपावली गिफ्ट...गुजरात के दो भक्तों ने आराध्य को भेंट किया रजत रथ और पालकी
Chittorgarh News: राजस्थान के प्रमुख आराध्य देव सांवलिया सेठ भक्तों की हर कामना पूरी करते हैं। जब भक्तों की मन मांगी मुराद पूरी हो जाती हैं, तो भक्त अपने आराध्य को तरह-तरह की वस्तुएं भेंट करते हैं। ऐसा ही कुछ गुजरात के दो भक्तों की ओर से किया गया है। इन दोनों भक्तों ने सांवरिया सेठ (Sanwaliya Seth) को चांदी का रथ और पालकी भेंट की हैं।
गुजरात के 2 भक्तों ने भेंट की रजत रथ-पालकी
मेवाड़ के आराध्य देव सांवलिया सेठ को जो रजत रथ और पालकी भेंट की गई है। इसे गुजरात के दो भक्तों की ओर से बनवाया गया है, जिन स्वर्णकारों ने इन पालकी और रथ का निर्माण किया। वे ही रथ और पालकी को सांवलिया सेठ के दरबार में लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि रथ 460 किलो का है। रथ और पालकी में 23 किलो चांदी का उपयोग किया गया है। मंदिर प्रबंधन की ओर से रथ-पालकी लाने वाले भक्तों का जोरदार अभिनंदन किया गया।
अब रजत रथ में नगर भ्रमण करेंगे सांवलिया सेठ
सांवलिया सेठ हर एकादशी पर नगर भ्रमण करते हैं। बताया जा रहा है कि अब ठाकुरजी के बाल विग्रह को रजत रथ और पालकी में ही विराजमान कराकर नगर भ्रमण कराया जाएगा। इस बार एकादशी 12 नवंबर को बताई जा रही है। इस मौके पर सांवलिया सेठ के बाल विग्रह को रजत पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा। मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि मंगलवार को धनतेरस के मौके पर गुजरात के दो भक्तों ने पालकी और रथ भेंट किए हैं। दोनों ही भक्तों ने नाम गुप्त रखा।
यह भी पढ़ें: Diwali 2024: धनतेरस पर धनकुबेर और धन्वंतरी की पूजा से हुआ दीपोत्सव का आगाज, जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: कैसे करें असली सोने की पहचान, ये हॉलमार्क का क्या खेल है? यहां जानें सारी जरूरी बातें
.