राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Budhwa Mangal 2024: बुढ़वा मंगल पर बनेगा शुभ योग, बजरंगबली इन राशियों बरसाएंगे अपना कृपा

Budhwa Mangal 2024: सनातन धर्म में हर दिन, ग्रह, नक्षत्र परिर्वतन व तीज-त्योहारों (Budhwa Mangal 2024)का विशेष महत्व होता है। हर साल ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले पहले मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता...
07:48 PM May 22, 2024 IST | Juhi Jha

Budhwa Mangal 2024: सनातन धर्म में हर दिन, ग्रह, नक्षत्र परिर्वतन व तीज-त्योहारों (Budhwa Mangal 2024)का विशेष महत्व होता है। हर साल ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले पहले मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन पूरे विधि विधान के साथ पवन पुत्र हनुमान के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि बुढ़वा मंगल के दिन बजरंगबली की आराधना करने से व्यक्ति के सभी दुख-दर्द, भय, पीड़ा और परेशानियां दूर हो जाती है।

इस साल ज्येष्ठ महीने का पहला मंगल 28 मई को है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस बार बुढ़वा मंगल कई मायनों में खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन सुबह से ही ब्रह्म योग का शुभ संयोग बनने जा रहा है। ब्रह्म योग को लंबी आयु, सुख-संपत्ति और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। इस शुभ योग का प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है। तो आइए जानते है किन राशियों को इस योग ​का मिलेगा लाभ :-

 

मेष राशि (Aries)

बुढ़वा मंगल पर ब्रह्म योग का शुभ संयोग मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इन जातकों पर भगवान हनुमान की विशेष कृपा बनी रहेगी और जीवन में सफलता मिलेगी। जिससे रूके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यवहार,बुद्धि और मधुर वाणी के आधार पर हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। धन लाभ होगा जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

सिंह राशि (Leo)

बुढ़वा मंगल पर ब्रह्म योग सिंह राशि के जातकों के बंद किस्मत के द्वार खोलेगा। सिंह राशि के स्वामी सूर्य भगवान माने जाते है और सूर्य देव हनुमान जी के भी गुरू है। ऐसे में सिंह राशि के लोगों को हर परिस्थिति में हनुमान जी का साथ मिलेगा और कृपा बन रहेगी। जीवन में कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और खुशहाली आएगी। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। धन लाभ के साथ कारोबार में मुनाफा होगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ब्रह्म योग किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। हनुमान जी के आशीर्वाद से बिगड़े काम बनने लगेंगे। जीवन में बड़ी परेशानियों का निदान होगा। परिवार में सुख समृद्धि आएगी और साथ ही परिवार का सहयोग मिलेगा। करियर में नए अवसर के साथ सफलता मिलेगी। मनचाही नौकरी से मन प्रसन्न रहेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।

यह भी पढ़ें:  Driving Licence New Rule: अब लाइसेंस के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, 1 जून से जारी होंगे नए नियम

यह भी पढ़ें:  Relationship Tips: सिर्फ प्यार नहीं रिश्ते को सक्सेसफुल बनाने में मदद करती है ये चीजें

Tags :
28 may Budhwa MangalBajrangbalibrahma shubh yogabrahma yogabrahma yoga formed on Budhwa MangalBudhwa MangalBudhwa Mangal 2024Dharam karamDharam Karam NewsDharma AasthaDharma News in HindiDharma News Rajasthan Firstlord hanumanzodiac signs
Next Article