राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: अक्षय तृतीया पर बनेंगे दो शुभ योग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

06:10 PM May 01, 2024 IST | Juhi Jha

Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: हर साल वैशाख मास के शुक्ल की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog) मनाया जाता है। इस साल 10 मई, शु​क्रवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सोना-चांदी और कोई भी नया सामान खरीदने का खास महत्व है। धार्मिक व ज्योतिष दृष्टिकोण के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ व खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन दो शुभ योग बनने जा रहे है। इस दिन 100 साल बाद चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी का शुभ योग बनने जा रहा है और इसी के साथ इसी दिन शनि देव भी शश योग बना रहे है। जिससे मां लक्ष्मी की कृपा से कुछ राशियों की बंद किस्मत खुलने वाली है। तो आइए जानते है कौनसी है वो राशि जिस पर बरसेंगी मां लक्ष्मी की कृपा :-

वृषभ राशि (Taurus)

अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी और शश योग वृषभ राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ होने वाला है। जल्द ही बंद किस्मत चमकने वाली है। हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी के नए अवसर आएंगे साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है और साथ ही जिम्मेदारियां बढ़ेगी।

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के लिए गजकेसरी और शश योग काफी अच्छा रहने वाला है। काफी समय से चली आ रही परेशानियों को अंत होगा। परिवार में शांति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। ​जल्द ही किसी बड़े कार्य में निवेश कर सकते है। स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा। बिगड़ते काम बनते चले जाएंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों को गजकेसरी और शश के शुभ योग से धन लाभ होगा। ​आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पहले से मजबूती आएगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का प्लान बना सकते है। जीवनसाथी के अच्छा समय व्यतीत करेंगे। व्यापारियों के लिए समय शुभ रहेगा और आय में वृद्धि होगी । नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़े:  Relationship Tips: इन तरीकों से जानें लड़की आपको पसंद करती है या नहीं

यह भी पढ़े: Assistant Professor Bharti 2024: इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर निकली वैकेंसी,15 मई तक कर सकते है आवेदन

Tags :
10 may 2024 Akshaya Tritiya10 may Akshaya TritiyaAkshaya TritiyaAkshaya Tritiya 2024gajkesari yog formed in Akshaya Tritiyahoroscopehoroscope newskumbh rashilucky of these zodiac signsmaa laxmimakar rashimay 2024Two shubh yogas will formed on Akshaya Tritiyazodiac sign
Next Article