Alwar Crime News: किशनगढ़बास में उधार दी रकम वापस मांगी तो सिर पर रॉड मारी, युवक की मौत
Alwar Crime News: अलवर। जिले में एक युवक को उधार दिए ढाई लाख रुपए वापस मांगना भारी पड़ गया। आरोपी ने युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई।
किशनगढ़बास के गंज गांव की घटना
यह मामला अलवर के किशनगढ़ थाना इलाके के गंज गांव का है। मृतक के छोटे भाई नीरज सैनी का कहना है कि उसके भाई दीपक सैनी का अजय सांवरिया से लेन-देन था। अजय को दीपक ने ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। दीपक पिछले एक साल से उधारी में दिए ढाई लाख की राशि अजय से वापस मांग रहा था।(Alwar Crime News)
उधार दिए पैसे मांगने पर किया हमला
दीपक ने आज भी अजय से उधार दिए पैसे लौटाने को कहा था। जिससे अजय नाराज हो गया। अजय सांवरिया ने अपने साथी सुमित मंडार, रविंद्र पटेल, नवल मंडार के साथ रेस्टोरेंट पर बैठे दीपक सैनी पर रॉड और सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में दीपक के सिर की हड्डी टूट गई। इस बीच बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए।
हमले में घायल दीपक सैनी की हुई मौत
नीरज ने बताया कि हमले में घायल दीपक सैनी को पहले किशनगढ़बास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया। अलवर में भी दीपक को दो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक सैनी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। दीपक की मौत के बाद परिजनों ने चेतावनी दी कि हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव लेंगे।
यह भी पढ़ें : Dungarpur News: मां को बचाने की कोशिश में बेटे ने गंवाई जान, भैंसे ने खेत में घुसकर किया हमला
यह भी पढ़ें : Sawai Madhopur Accident News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, 5 घायल
.