• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kidnapping Assaulting In Bhilwara : घर के बाहर बैठे युवक का अपहरण कर बंधक बनाया, रातभर पीटा, सुबह पुलिस ने छुड़ाया

Kidnapping Assaulting In Bhilwara : भीलवाड़ा। जिले में घर के बाहर बैठे युवक का अपहरण कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटने के साथ काफी बर्बरता की। पुलिस ने युवक को बदमाशों...
featured-img

Kidnapping Assaulting In Bhilwara : भीलवाड़ा। जिले में घर के बाहर बैठे युवक का अपहरण कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटने के साथ काफी बर्बरता की। पुलिस ने युवक को बदमाशों से छुड़वाया। इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

युवक का अपहरण कर रातभर बर्बरता

युवक से बर्बरता का यह मामला भीलवाड़ा के सुराज गांव का है। युवक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी कार से आए बदमाश उसका अपहरण कर ले गए। आरोपी पहले तो कार में बिठाकर ही युवक को इधर-उधर घुमाते रहे और मारपीट करते रहे। इसके बाद बदमाशों ने उसे एक जगह बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। उसके नाखून तोड़ दिए। आरोपी काफी देर तक युवक से बर्बरता करते रहे।

पुलिस ने सुबह बेसमेंट से मुक्त कराया

पुलिस के मुताबिक इस मामले में सुबह 5 बजे सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने एक मकान के बेसमेंट में बंधक बनाए गए युवक को छुड़वाया। पीड़ित का अस्पताल ले जाकर मेडिकल मुआयना करवाया गया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ऐनवक्त पर पहुंच गई। अगर पुलिस नहीं आती तो आरोपी उसे जान से मार सकते थे।

प्लॉट पर कब्जा करना चाहते आरोपी

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि पीड़ित के पास एक प्लॉट है। आरोपी इस प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था, तब आसींद थाने में शिकायत भी दी गई थी। इसी मुकदमे में समझौते के लिए युवक का अपहरण कर बर्बरता की गई।

दो आरोपी डिटेन, बाकी की तलाश

पुलिस के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसींद डीएसपी हेमंत कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दो आरोपियों को डिटेन भी किया गया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : Double Murder Over Land Dispute Kota : 9 बीघा जमीन के लिए रिश्तों का खून, भाइयों ने ही हमला कर ले ली चाचा-भतीजे की जान

यह भी पढ़ें : जयपुर में सेहत से खिलवाड़ ! 7 बड़े सुपर मार्केट पर एक्शन, हजारों लीटर नकली घी मिलने से मचा हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो