Bikaner: क्रिकेट मैच के दौरान दरी बिछाने पर विवाद ! मारपीट में घायल युवक की मौत पर फूटा परिजनों का गुस्सा
Youth Injured In Fight Dies Bikaner: बीकानेर। जिले में क्रिकेट मैच के दौरान दरी बिछाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक से मारपीट की गई। मारपीट में घायल युवक की आज मौत हो गई। (Youth Injured In Fight Dies Bikaner) जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और धरना लगाकर बैठ गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है, कुछ को पकड़ा भी गया है।
क्रिकेट मैच के दौरान दरी बिछाने पर हुआ विवाद
मृतक के मामा रियाज अली का आरोप है कि रविवार देर रात पूगल के पद्मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी। मृतक शखावत खां पुत्र अल्लाबख्श मैच देखने के लिए लिए गया था। यहां पर दरी बिछाने की बात को लेकर उसकी कुछ युवकों से बहस हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां से निकल गए। मगर कुछ देर बाद वे वापस लौटे और शखावत खां को गाड़ी में डालकर ले गए।
मारपीट में गंभीर घायल युवक ने तोड़ा दम
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब शखावत को गाडी में ले जाने की बात सामने आई, तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान मैदान के पास यासीन खां की ढाणी में वसाए खां, हाकिम, मुंसिफ, याकूब और कुछ अन्य लोग शखावत खां के साथ धारदार हथियारों से मारपीट करते नजर आए। परिजनों ने शोर मचाया तो शखावत खां को अधमरा छोड़कर मौके से भाग गए। इसके बाद परिजनों ने शखावत को गंभीर घायल हालत में PBM अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने दिया धरना
मारपीट में घायल शखावत की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। परिजन इस मामले में मुख्य आरोपी वसाए खां को गिरफ्तार करने के साथ थाना अधिकारी को बर्खास्त करने और निष्पक्ष अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इधर, पुलिस का कहना है कि मारपीट के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। चार लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Bhilwara: पदयात्रा में नाचते-गाते चल रहे थे भक्त...बिजली लाइन तक पहुंच गया ध्वज, एक की मौत
यह भी पढ़ें:Bhilwara: इंस्टाग्राम पर दोस्ती...कैफे में ले जाकर रेप ! भीलवाड़ा में रेप-मारपीट का क्रॉस केस
.