राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

चीन में राजस्थान के युवक का अपहरण, एक करोड़ फिरौती नहीं देने पर चौथी मंजिल से फेंका, 38 दिन बाद आ रहा शव

Rajasthan Youth Murder China: सांचौर/जालोर। चीन में मोबाइल फोन कारोबारी राजस्थानी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव गुरुवार को दिल्ली पहुंचा, अब मौत के 38 दिन बाद युवक के शव की अंत्येष्टि होगी। हैरानी की...
04:29 PM Aug 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Youth Murder China: सांचौर/जालोर। चीन में मोबाइल फोन कारोबारी राजस्थानी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव गुरुवार को दिल्ली पहुंचा, अब मौत के 38 दिन बाद युवक के शव की अंत्येष्टि होगी। हैरानी की बात ये है कि युवक का चीन में अपहरण कर लिया गया था। अपहरण करने वाले बदमाशों ने परिजनों से करीब एक करोड़ की फिरौती मांगी थी, फिरौती नहीं देने पर युवक की हत्या कर दी।

25 जून को हुआ सतीश का अपहरण

चीन में जिस युवक की हत्या का मामला सामने आया है, वह सतीश माली राजस्थान के जालोर के भीनमाल का रहने वाला है। भीनमाल के भागल भीम रोड पर युवक का घर है। परिजनों का कहना है कि सतीश माली चीन में पिछले 2 साल से मोबाइल एक्सेसरीज सप्लाई का काम करता था। 25 जून को कुछ बदमाशों ने चीन में ही उसका अपहरण कर लिया था। तब से ही सतीश माली लापता था।

97 लाख फिरौती नहीं दी तो कर दी हत्या !

परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने सतीश माली का अपहरण करने के बाद फिरौती की डिमांड की थी। परिजनों से बदमाशों ने युवक को छोड़ने के लिए 97 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। परिजनों का कहना है कि हम इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं कर पाए तो बदमाशों ने युवक की चौथी मंजिल से नीचे गिराकर हत्या कर दी।(Rajasthan Youth Murder China)

38 दिन बाद होगी शव की अंत्येष्टि

सतीश के परिजनों का कहना है कि युवक को अपहरण करने वालों के चंगुल से छुड़ाने के लिए उन्होंने सांसद के जरिए विदेश मंत्रालय से भी संपर्क करने की कोशिश की। मगर सतीश को बचाया नहीं जा सका। अब हत्या के 38 दिन बाद सतीश के शव को भारत लाया गया है। गुरुवार को उसका शव दिल्ली पहुंचेगा, यहां से शुक्रवार को शव भीनमाल लाया जाएगा। जहां शव की अंत्येष्टि की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Tonk Crime News: युवती के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा, जंगल में किया था गैंगरेप

यह भी पढ़ें : Bundi News: रघुनाथपुरा जीएसएस पर 4 गांवों के ग्रामीणों का हंगामा, बंधक बनाकर कर्मचारी को पीटा, जीभ कटी

Tags :
Bhinmal newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजालोर न्यूज़भीनमाल न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article