• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Crime Nagaur : पुलिस गिरफ्त में महिला ठग, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे दिलाने का झांसा देकर ठगे 20 लाख

Crime Nagaur : नागौर। रातोरात करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। पर हकीकत में इस मुकाम पर पहुंचने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं। पर कुछ लोगों पर यह सफलता तुरंत पाने का ऐसा नशा सवार रहता...
featured-img

Crime Nagaur : नागौर। रातोरात करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। पर हकीकत में इस मुकाम पर पहुंचने में लोगों को वर्षों लग जाते हैं। पर कुछ लोगों पर यह सफलता तुरंत पाने का ऐसा नशा सवार रहता है कि वह बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी कर डालते हैं। आखिर में जब सबकुछ गवांकर जमीन पर गिरते हैं तब उनकी आंख खुलती है और वह लोगों के सामने अपना दुखड़ा रोते और न्याय मांगते नजर आते हैं।

कुछ ऐसा ही हुआ नागौर के अमनदीप कौर के साथ जिन्होंने रातोरात करोड़पति बनने के चक्कर में अपने जीवनभर की पूंजी तक गंवा दी। अमनदीप बताती हैं कि वह पिछले दिनों एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गईं जिसके एडमिन ने आशीष शाह और जैकलीन पंडित ने खुद को शेयर मार्केट स्टॉक स्पेशल ट्रेनिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर फर्जी एप डाउनलोड करवा दिया।

इसके बाद शेयर मार्केट में रुपया इन्वेस्ट करने से मुनाफे होने का झांसा देने लगे। इसी बीच अलग-अलग खातों में 20 लाख 35 हजार रुपए भी डलने को कहा। अमनदीप को मुनाफा होने का पूरा विश्वास दिलाया गया था। आरोपियों ने दूसरे लोगों को हुए मुनाफे के कई फर्जी स्क्रीन शॉट पीड़िता को भेजकर उसके मन में लालच पैदा कर दिया था।

ये लोग उसे बार-बार पैसे लगाने के लिए दबाव में ले रहे थे। अब पीड़िता उनके झांसे में आ गई और अपनी मेहनत की कमाई आरोपियों के कहे अनुसार उनके बताए खाते में डालती गई। जब पीड़िता ने रुपए वापस निकलने की बात कही तो जालसाजों ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़िता साइबर थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

थाना प्रभारी उम्मेद सिंह बताते हैं कि पीड़िता अमनदीप कौर ने नागौर के साइबर थाने में शिकायत दी थी। उनकी इस शिकायत पर पुलिस के कान खड़े हो गए। ठगी बड़ी थी तो पुलिस भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने में जुट गई। पुलिस नंबर ट्रेस करते हुए दिल्ली तक पहुंच गई। साथ ही आरोपी महिला को दिल्ली के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ नागौर ले आई।

फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ जारी है। पर अमनदीप कौर को एक बड़ा सबक मिला है। अमनदीप अब अपनी गलती पर पछता भी रहीं हैं और दूसरों को इस तरह न फंसने के लिए भी चेता रहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी मतदान

ये भी पढ़ें : Encroachment in Baran : बारां में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, लकड़ी की भी तस्करी, पुलिस ने हरी लकड़ी से भरे तीन ट्रक और तीन जेसीबी जब्त

यह भी देखें : Dog Bitten in Sikar : घर के बाहर खेल रहे 5 बच्चों को कुत्ते ने काटा, एक बुजुर्ग भी घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो