राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Witnessed Kashmir Terrorist Attack : पति को गोली लगी, बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझे भी गोली मारी, फरहा ने बताई आतंकी हमले की आपबीती

Witnessed  Kashmir Terrorist Attack : जयपुर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुईं फरहा खान आज अपने घर जयपुर लौट आईं। फरहा पति तबरेज और बेटे के साथ कश्मीर घूमने गईं थीं। इस दौरान 19 मई को हुए...
06:21 PM May 23, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Witnessed  Kashmir Terrorist Attack : जयपुर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुईं फरहा खान आज अपने घर जयपुर लौट आईं। फरहा पति तबरेज और बेटे के साथ कश्मीर घूमने गईं थीं। इस दौरान 19 मई को हुए आतंकी हमले में फरहा और तबरेज गंभीर घायल हो गए। अब इलाज के बाद फरहा घर लौटी हैं, तो उन्होंने उस खौफनाक मंजर के बारे में बताया।

पहले पति, फिर मुझे लगी गोली

फरहा खान का कहना है कि कश्मीर पहुंचने पर वो काफी खुश थीं। उन्होंने शौहर से कहा कि लोग वैसे ही कश्मीर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं, यहां तो ऐसा कुछ नहीं लगता। मगर अगले ही पल अचानक गोलियों की आवाज आई। मैंने पलटकर देखा तो पति की आंखों से खून बह रहा था। पति को संभालती उससे पहले ही एक गोली आकर मुझे लग गई।

बेटे को बचाने गई तभी गोली लगी

फरहा खान ने बताया कि 18 मई का वो खौफनाक मंजर मैं कभी नहीं भुला सकती। फायरिंग में गोली लगने के बाद पति घायल हो गए थे। वहीं मेरी आंखें बेटे को तलाश रहीं थीं, तभी मेरी नजर दूसरी तरफ पड़ी जहां बेटा डरकर दुबक गया था। फरहा बताती हैं कि मैं बेटे को बचाने के लिए फायरिंग के बीच ही दूसरी तरफ भागी। मगर तभी एक गोली मुझे आकर लग गई।

हमले के बाद लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

फरहा खान ने बताया कि फायरिंग के बाद आतंकी भाग गए। इसके बाद स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने हमें संभाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां से सेना के जवान घायलों को दूसरे अस्पताल ले गए। जहां पति की पांच घंटे तक सर्जरी हुई।

यह भी पढ़ें : Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, अभी और सताएगी गर्मी

मैं लौट आई, पति का इलाज जारी है

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में घायल होने के बाद आज गुरुवार को फरहा खान जयपुर लौट  हैं। उनका परिवार जयपुर के ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। फरहा खान ने बताया कि मैं तो लौट आई। मगर पति का अभी इलाज चल रहा है। उनको आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें :Action Against Romance on the Road : 'रोमांस ऑन द रोड' केस में राजस्थान फर्स्ट की खबर का असर, पुलिस ने पकड़ा कपल

यह भी पढ़ें : Wildlife Census Rajasthan : जंगल में किसका मंगल ? आज पूर्णिमा की रात वन्यजीव गणना से होगा खुलासा

Tags :
Firing on couple in Jammu KashmirKashmir newsLatest NewsRajasthan NewsWitnessed  Kashmir Terrorist Attack
Next Article