• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Wife Kills Husband Bundi : घर में सो रहा था पति, पत्नी ने कुल्हाडी से काट डाला, बेटा खामोश रहा तो बच गया !

Wife Kills Husband Bundi : बूंदी। पति- पत्नी में अनबन किस घर में नहीं होती ? मगर बूंदी के दबलाना गांव में ऐसी ही अनबन में पति को अपनी जान गंवानी पड़ी। रात को घर में सोए पति की सुबह...
featured-img

Wife Kills Husband Bundi : बूंदी। पति- पत्नी में अनबन किस घर में नहीं होती ? मगर बूंदी के दबलाना गांव में ऐसी ही अनबन में पति को अपनी जान गंवानी पड़ी। रात को घर में सोए पति की सुबह खून से सनी लाश मिली। जिसमें अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने ही बेरहमी से पति का कत्ल किया था। जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है।

बूंदी के नरसिंहपुरा गांव की घटना

पति को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारने का यह मामला बूंदी के दबलाना थाना इलाके के नरसिंहपुरा गांव का है। थानाधिकारी मनोज सिकरवार के मुताबिक रात 2 बजे के करीब नरसिंहपुर गांव में 32 साल के राजू उर्फ राजेंद्र गुर्जर की हत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू की गई। एएसपी उमा शर्मा, हिंडोली डीएसपी घनश्याम मीणा, थानाधिकारी मनोज सिकरवार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए।

पति- पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि मृतक की पत्नी ने काछोला के युवक को भाई बना रखा था। करीब 8 दिन पहले पति ने पत्नी को उस युवक के साथ देखा था। तभी से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। झगड़े की वजह से कुछ दिन से पति घर भी नहीं आ रहा था। मगर शनिवार को गांव में कोई कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए पति घर आया था।

सोते पति को कुल्हाडी से काट डाला

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद का कहना है कि ट्रैक्टर चालक पति रात को गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटा और सो गया। मृतक के दो बच्चे भी हैं, वो भी पास ही सो रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रात को महिला ने पति की गर्दन पर कुल्हाडी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पत्नी ने बाहर जाकर खून से सनी कुल्हाडी धोयी और फिर आकर सो गई। मगर यह सारा वाकया कमरे में सो रहे बच्चे ने देख लिया। हालांकि वो डर की वजह से खामोश रहा। लेकिन बाद में उसने परिजनों के सामने सारा राज उगल दिया।(Wife Kills Husband Bundi)

पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया

एसपी हनुमान प्रसाद के मुताबिक मृतक की पत्नी ने ही वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, पुलिस हत्या के इस मामले की अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Bikaner News : लूणकरणसर के युवाओं की अनोखी पहल, वन्य जीवों के लिए बनाई अनोखी तलाई

यह भी पढ़ें : Barmer News: आजादी के बाद पहली बार बॉर्डर के गांव में नल से पहुंचा जल, ऊंट पर सवार होकर पहुंचे थे कर्मचारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो